परिषद चुनाव – उत्तर प्रदेश के 794 मतदाता होंगे निर्णायक

0

नई दिल्ली कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के पांच सीटो पर चुनाव की घोषणा के बाद कश्मीर और जयपुर से एक एक सदस्य के निर्विरोध निर्वाचन के उत्तर प्रदेश 3 सीटो के लिए 6 प्रत्यासियो 1. Mr. Feroze Waziri 2.   Mr. Jitendra Kumar Gupta 3.   Mr. Onkar Nath Misra,4.   Mr. Rashid Qamar Ansari 5.  Mr. Shree Ram Maurya .6.  Mr. Shyam Lal Maurya बीच मुकाबला है इसके लिए उत्तर प्रदेश के 794 मतदाता ही महत्वपूर्ण है हालांकि परिषद में कुल 1290 मतदात ही वैलिड है जिन्हें मतदान करना है । इन मतदातायो मे भदोही से 578 मत है जो कुल मत का लगभग आधा है वही वाराणसी के 52 मिर्जापुर के 73 मतदाता है । आगरा के 49 मतदाता है ।

जबकि राजस्थान से 87 जिसमे जयपुर अकेले 73 मतदाता है । दिल्ली से 167 हरियाणा से 138 जिसमे पानीपत में 113 मतदाता है । हालांकि मुम्बई से 19 और जम्मू कश्मीर से 33 मतदाता है जो निर्णायक भूमिका निभाएंगे ।
16 फरवरी को ऑन लाइन मतदान शुरू होने के बाद सभी प्रत्यासियो की नजर देश के 1290 मतदातायो में उत्तर प्रदेश के 794 मतदातायो पर ही रहेगी । उत्तर प्रदेश में मजबूती दिखाने वाले प्रत्यासी की जीत आसान हो जाती है है । इस चुनाव में दोनों गुट आमने सामने है । जीत किसकी होगी नतीजा आने के बाद पता चलेगा

Leave a Reply