जल्द शुरू होगा कारपेट एक्सपो मार्ट – लघु उद्योग मंत्री
से बने भदोही कार्पेट एक्सपो मार्ट को जल्द शुरू कराया जाएगा। उन्होंने मार्ट को संचालन को लेकर निर्यातकों से सुझाव भी मांगे। जिस पर एकमा के रवि पटोदिया ने कहा शुरुआत कुछ मेला लगाने के लिए एकमा को मार्ट दिया जाना चाहिए
एकमा सबसे पुरानी निर्यातको की संस्था है भदोही के सांसद विरेंद सिंह ने कहा की मार्ट के कालीन और उससे जुडी सभी चीजे का मेला लगना चाहिए |
सर्वे कराया जाएगा कि उत्पादों का किस तरह मार्केटिंग और ब्रांडिंग किया जाएगा l उन्होंने कहा की मार्ट में जो भी कमी है उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा | भदोही। निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि सरकार प्रत्येक जनपद में उद्योगों के विकास और वहां की औद्योगिक संभावनाओं पर सर्वे कराएगी। उस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर वहां उद्योगों के विकास, रोजगार की संभावनाओं पर काम करेगी। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि कारपेट एक्सपो मार्ट में निकट भविष्य में क्या गतिविधि होगी, तो कहा कि अभी कम से कम तैयार होकर मुझे मिल जाने दीजिए। डीएम ने जून तक हैंडओवर करने का आश्वासन दिया है। इस सवाल पर कि कारपेट एक्सपो मार्ट निर्माण की जांच कराएंगे, तो उन्होंने कहा कि जहां जनता के करोड़ों रुपये लगे हों, उसकी निश्चित रूप से जांच होनी चाहिए। वहां भ्रष्टाचार हुआ है या नहीं, इसकी जांच नहीं लेकिन मानक के अनुरूप काम हुआ है या नहीं इसकी जांच करा रहा हूं।