अक्टूबर माह में हर हाल में होगा कार्पेट एक्सपो मार्ट में मेले का आयोजन: पचौरी

0

सरकार कालीन उद्योग के प्रोत्साहन के लिए कर रही है काम

इंडिया कार्पेट फोरम एवं हमार भदोही के कार्यक्रम में पहुंचे भारी संख्या में युवा कालीन निर्यातक

भदोही। इंडिया कार्पेट फोरम व हमार भदोही द्वारा भदोही के विकास में टाऊन आफ एक्सपोर्ट एक्सलेंस की भूमिका और क्रियान्वयन विषय पर शुक्रवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन, खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने सरकार द्वारा उद्योग के प्रोत्साहन के लिए संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान मंत्री श्री पचौरी ने कहा कि कालीन सुक्ष्म लघु उद्योग में से एक है। सरकार द्वारा ऐसे छोटे उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उद्योग के विकास के लिए जो भी आवश्यक कदम होगा वह सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में उद्योग व उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए उद्योग बंधु बनाया गया है। जहां पर उद्यमी अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। अगर समस्याओं का समाधान वहां पर नहीं किया जाता है तो इसकी शिकायत हमसे करें। उसका हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि अधिकारी सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य करें। उद्योग को बिजली कम क्यों मिल रही है। इसकी जानकारी जिलाधिकारी विद्युत विभाग के एक्सईएन से ले। वैसे प्रयाप्त मात्रा में सरकार द्वारा बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि अगले अक्टूबर में एक्सपो मार्ट में मेला लगेगा। मार्च तक हर हाल में उसे हैंड ओवर कराया जाएगा।
अगर जरूरत पड़ी तो कार्यदाई संस्था को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा। श्री पचौरी ने कहा कि मार्ट में जब मेला लगना शुरू हो जाएगा। तब होटल बनवाने की व्यवस्था की जाएगी। वैसे लोगों द्वारा खुद होटल बनवाने दिया जाएगा। इससे पूर्व इंडिया कार्पेट फोरम के अध्यक्ष इम्तियाज़ अंसारी व हमार भदोही के संस्थापक संजय श्रीवास्तव द्वारा मंत्री पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्रम दे कर भव्य स्वागत किया गया। वहीं निर्यातकों ने मंत्री के सामने उद्योग की समस्याओं को रखा।
इस मौके पर जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, सीडीओ हरिशंकर सिंह, बीडा सीईओ शेषमणि पांडेय, सीईपीसी के द्वितीय उपाध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह, उमेश गुप्ता मुन्ना भाई, हाजी अब्दुल रब अंसारी, पियूष बरनवाल, संजय गुप्ता, यादवेन्द्र राय काका, ओंकार नाथ मिश्र बच्चा, राजेंद्र मिश्र, हाजी शफाअत इमाम सिद्दीकी, हाजी फिरोज वजीरी, असलम महबूब अंसारी, अरविंद गुप्ता, श्रीराम मौर्य, साजिद हुसैन अंसारी, इफ्तेखार अहमद, समरेंद्र सिंह, फिरोज अख्तर सिद्दीकी, सहाबुद्दीन खां सब्बु, राशिद मलिक, समजीर अंसारी, सरफ़राज़ अंसारी, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ कालीन निर्यातक प्रह्लाद दास गुप्ता व संचालन हमार भदोही के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने किया। अंत में इंडिया कार्पेट फोरम के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने सभी के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *