कारपेट एक्सपो मार्ट पहली गवर्निंग बोर्ड की बैठक 15 फरवरी को

0

भदोही उत्तर प्रदेश सरकार ने कारपेट एक्सपो मार्ट गवर्निंग बोर्ड की पहली बैठक 15 फरवरी को बुलाई । मार्ट के संचालन को लेकर सरकार सक्रिय हो गई है मार्ट की गवर्निंग बोर्ड की बैठक में इसके संचालन में होने दिक्कते के बारे में विचार किया जाएगा । यह गवर्निंग बॉडी हर तीन महीने पर इसमे होने वाली गतिविधियों की रिपोर्ट शासन को प्रेषित करेगा ।

गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष निदेशक उद्योग होंगे
संयुक्त आयुक्त उद्योग मिर्जापुर इसके सदस्य सचिव होंगे वही संचालन करने वाली संस्था के कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के सचिव ed को सदस्य बनाया गया है व भदोही के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक इसके सदस्य होंगे यूपीको के प्रबंध निदेश व सयुक्त निर्यात आयुक्त व निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो और भदोही के उपायुक्त उद्योग भी इसके सदस्य होंगे साथ cepc किसी भी दो व्यक्ति को इस गवर्निंग काउंसिल में सदस्य के रूप में नामित कर सकती है
15 फरवरी की वाराणसी में आयोजित इसकी प्रथम बैठक में cepc के चेयरमैन और बीडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply