भारतीय बाजारों में मार्किट उपलब्ध करने के लिए – HGH इंडिया ट्रेड फेयर जो १२ जुलाई से १५ जुलाई तक ग्रेटर नॉएडा में आयोजित
नयी दिल्ली भारतीय बाजारों में मार्किट उपलब्ध करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार का सहयोग से – HGH इंडिया ट्रेड फेयर जो १२ जुलाई से १५ जुलाई तक ग्रेटर नॉएडा के एक्सपो मार्ट में होने जा रहा है इस एक्जीबिशन में अपने उत्पाद को प्रदर्शित करने वाले स्टाल के खर्च को उत्तर प्रदेश ,हरयाणा एवं केंद्र सरकार भी अपनी अपनी स्कीम में कर रही है । यह मेला कालीनों और घरेलू साज सज्जा के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए चार दिवसीय हस्तकला, गिफ्ट और होम डेकर (एचजीएच) ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 12 जुलाई से होने जा रहा है।
HGH इंडिया ट्रेड फेयर इस एक्जीबिशन में भदोही से आई आई सी टी एवं वाराणसी से ईस्टर्न एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन एवं हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल द्वारा वस्त्र मंत्रालय के वित्तीय सहयोग से कालीन एवं दरी निर्माताओं अपने अपने बूथ में भारतीय बाज़ारों के अनुरूप अपने उत्पादों को प्रदर्शित जायेगा कई कुछ प्रमुख कालीन निर्माता भी HGH इंडिया में सीधे भी अपने कालीन को प्रदर्शित करते हैं और भारतीय बाजारों में भी निर्यात के साथ साथ बाजारों में बिक्री कर रोजगार को बढ़ावा देते है । HGH इंडिया वर्ष २०१२ से भारतीय बाजार में उपलब्ध असीमित अवसर प्रदान करने का एक बड़ा साधन बन निरंतर अग्रसर हो रहा है
एचजीएच इंडिया का यह 11वां संस्करण है। इसमें घरेलू साज सज्जा और गिफ्ट आइटम के साथ साथ अब कालीन भी अपनी इस फेयर में दुनियां भर के व्यापारी भाग लेंगे। जिसमें उत्पादकों को अपने उत्पाद देश के कोने कोने में पहुंचाने का अवसर मिलेगा। इस मेले में डेढ़ दर्जन कालीन निर्माता और निर्यातक भाग लेंगे। भाग ले रहे निर्यातक पीयूष बरनवाल का कहना है कि अब केवल विदेशी बिक्री पर ही निर्भर नहीं रहा जा सकता।
एचजीएच इंडिया में दुनियां भर के व्यापारियों का जुटान होता है। कालीनों को लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है, इसलिए इसमें भागीदारी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। इससे कारोबार के नए रास्ते खुलेंगे ऐसा विश्वास है। मेले में भाग ले रहे हस्तकार निदेशक ने कहा की यह मेला घरेलू बाजार में अपने उत्पाद को प्रदर्शित करने का सबसे अच्छा स्थान है इस मेले में काफी अच्छे खरीददार आते है इस वर्ष कई प्रमुख निर्यातक भी भाग ले रहे है
एचजीएच के क्षेत्रीय निदेशक शिव कुमार गुप्ता ने बताया 12 जुलाई का एचजीएच इंडिया में भदोही के कालीन भी करेगी आकर्षित कारोबारियों को विश्वास एचजीएच में भागीदारी से बढ़ेगा व्यापार उपस्थिति दर्ज कराएंगी। चार दिन के फेयर का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा एवं रेलवे राज्यमंत्री दर्शन विक्रम जरदोश करेंगी। इसके अलावा केंद्रीय कपड़ा सचिव यूपी सिंह, केंद्रीय एमएसएमई सचिव बीबी स्वेन व विकास आयुक्त हस्तशिल्प शांतमनु भी मौजूद रहेंगे। बताया कि इसमें तुर्की, ताइवान, चीन, हांगकांग जैसे देशों के अग्रणी संगठन के अलावा इटली, अमरीका, बेल्जियम, कोरिया आदि देशों के बड़े रिटेलर्स, होलसेलर्स, निर्माता, डिस्ट्रीब्यूटर भी भाग लेंगे। क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि देश विदेश के लगभग 450 उत्पादकों के अलावा चार दिन में 35-40 हजार खरीदार व्यापारियों के भी हिस्सा लेने का अनुमान है। यह मेला आत्मनिर्भर भारत फार्मूले को आकार देने की पहल के रूप में देखा इस मेले को लेकर कालीन निर्यातक उत्साहित हैं। उनका कहना है कि विश्व के प्रमुख देशों द्वारा भारत में व्यापार की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं जबकि हम सिर्फ से दूसरे देशों पर निर्भर हो रह गए। कोरोना काल से पूर्व मुंबई में पिछले नौ साल प्रदर्शनी का आयोजन करने वाली संस्था एचजीएच इंडिया का यह 11वां आयोजन है। पिछले साल 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक इसका आयोजन नोएडा में किया गया था।