एथिक्राफ्ट ने किया एक्सपोर्टर मीट का आयोजन
भदोही में स्टेशनरोड स्थित शिराज़ में एथीक्राफ्ट ससटेनेबिलिटी फोरम संस्थान द्वारा सोमवार देर शाम होटलशिराज़ में कार्पेट एक्सपोर्टर मीटका आयोजन किया
गया था।इसमें निर्यातकों ने कालीनउद्योग के मानवीय मूल्यों कोबढ़ावा देने और विदेशों में उद्योगके प्रति दुश्प्रचार को रोकने केलिये भारत सरकार से मांग की।साथ ही कहा कि एथीक्राफ्टसंस्था इस काम में काफीसहयोगी साबित होगी।
संस्था के प्रमुख श्री मयंकश्रीवास्तव ने विषय प्रस्तावना मेंबताया कि वर्तमान मेंअंतरराष्ट्रीय परिदृश्यों में कालीनउद्य®ग में बाज़ार में मानवीय
मुद्द®ं का भी बहुत महत्व है।भारतीय कालीन न केवल अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में ही अपनीअलग पहचान बनाये हुये हैंबल्कि स्थानीय जनजीवन मेंभी बिल्कुल घुले मिले हुये हैं।सभी सहमत थे कि अन्तराष्ट्रीयबाज़ार को ये भी समझाने कीआवश्यकता है कि एक कालीनके बिकने से कितने घरों केचूल्हा जलता है। चर्चा इस बातपर भी हुयी की अंतरराष्ट्रीयबाज़ार को ये भी समझानाचाहिये कि भारतीय उत्पादकप्राकृतिक कच्चे माल का प्रयोगइस तक
नीकी युग में कितनाअधिक कर रहे हैं, जो पर्यावरणके लिये हितकारी है।
स्लाइड शो के ज़रिये भेड़पालक की कठिन ज़िन्दगी, घरके सदस्य की तरह उसकापालन पोषण आदि को भीदर्शाया गया। विदित है कि भेड़से प्राप्त ऊन की 80 प्रतिशततक खपत भारत के कालीनउद्योग करते हैं। भेड़ के संवर्धनपर भी प्रयास किये जाने चाहिये,सब एक मत से इसके पक्ष मेंथे।
वरिष्ठ निर्यातक श्री कमरूद्दीनजी ने कहा कि भारतीय कालीनसभी मानकों पर खरा उतरता हैऔर ईराक, तुर्की,अफ़गानिस्तान जैसे देशों मेंबनाये जा रहे कालीनों कीतुलना में बेहतर है। देवनाथपुरसे आये निर्यातक श्री दीपवरनवाल जी ने न्यूज़ीलैण्ड सेआने वाले कच्चे माल कीआपूर्ती में चीन की भूमिका परचिन्ता व्यक्त की। निर्यातक श्रीतनवीर हुसैन जी ने ब्राण्डबिल्डिंग की उपयोगिता कोरेखंाकित किया और इसकोकरने में आने वाले व्यय व अन्यसुविधाओं की सरकार से अपेक्षाकी। निर्यातक श्री मज़हरअंसारी जी, श्री आज़ाद अहमदअंसारी जी, श्री रनवीर साहनीजी के प्रतिनिधि, श्री संजयश्रीवास्तव, श्री अजीत चतुर्वेदी,श्री अनुज श्रीवास्तव, श्री संजयमाथुर, श्री राम आश्रय, श्रीअशफ़ाक आदि ने अपने विचारव्यक्त किया।
बैठक के अंत में फै़सला हुआकि बुनकरों को जागरूक करनेके लिये एथीक्राफ्ट संस्थाविभिन्न गांव में व शहरी क्षेत्रों मेंकैम्प लगायेगी। समस्त निर्यातकउसमें सहयोग करेंगे। बैठक मेंबहुत से स्थानीय निर्यातकों नेहिस्सा लिया। अंतरराष्ट्रीय संस्थालेबल स्टेप ने इस आयोजन मेंतकनीकी सहय®ग किया।