डोमोटेक्स * भारत के 6 कालीन निर्यातकों के गलीचे हुए अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड

0

*भदोही के दो कालीन निर्यातकों के गलीचे भी शामिल *

*जयपुर के 4 निर्यातक भी भी पुरस्कार की दौड़ में *

  *कालीनो की 8 श्रेणियों के लिए दिए जाते पुरस्कार*

*जर्मनी (कारपेट कॉम्पैक्ट)* पूरी दुनिया में कालीन का उद्योग के लिए आगामी वर्ष के लिए भूमिका तय करने वाली डोमोटेक्स 2017 ले सप्ताह जर्मनी में शुरू होने जा रही है |  डोमोटेक्स जहा दुनिया में कालीन के व्यापार के लिए जाना जाता है वही इस मेले से आने वाले भविष्य के ट्रेंड सेटर के रूप में भी देखा जाता है आने समय में कौन सी नयी डिजाईन और तकनीकी और कलर कॉम्बिनेशन दिखाई देता ,आ
ने वाले समय में कौन सी डिजाईन और पैटर्न की मांग बढ़ेगी यह अंतरास्ट्रीय मेला तय करता है ।इस मेले में दुनिया भर के चुनिदा डिजाईन रो द्वारा 8 श्रेणियों  पुरस्कार चुनिंदा कालीन को दी जाती है  |डोमोतेक्स द्वरा दुनिया के चुनिन्दा डिजाईनरो के पानेल द्वारा चुनी जाने  वाली डिजाईन ,कलर,क्वालिटी , उसमे लगने वाली सामग्री उसका लुक देखकर चुने जाने वाली ८ सर्वश्रेष्ट डिज़ाइन चुनी जाती है इस वर्ष भी दुनिया भर से 8 श्रेणियों के लिए 24 गलीचों का नॉमिनेट किया ग
या जिसमें 12 गलीचों को  चयन कर उन्हें पुरस्कार दिया जायेगा दुनिया के 21 देशों से 386 कालीन निर्माताओं ने नामांकन भरा था जिसमे 24 को शॉर्टलिस्टेड किया गया है
 जिसमे  बेस्ट मॉडर्न डिजाईन के लिए स्टर्लिंग रुग्स भदोही और बेस्ट ट्रेडिशनल डिजाईन में इंडिगो लूम्स भदोही, बेस्ट मॉडर्न डीलक्स डिजाईन के जयपुर  के चौधरी एक्सपोर्ट, को बेस्ट ट्रेडिशनल डिजाईन में जयपुर रग्स कंपनी, बेस्ट मॉडर्न कलेक्शन के लिए जयपुर रुग्स कंपनी , बेस्ट मॉडर्न कलेक्सन कवी रुग्स कंपनी जयपुर , उसी श्रेणी के लिए कपूर कारपेट जयपुर का को को नामाकित किया गया हैसबसे ज्यादा उत्साह और ख़ुशी की बात है कि इस वर्ष भारत के 6 कालीनों को
 अंतिम 24 में जगह मिली है इसमें 2 कालीन निर्यातक भदोही के 4 कालीन निर्यातक जयपुर के है जिनकी उम्दा डिजाईन और कलर को देखते इसे जगह दी गयी सबसे बड़ी बात है जहाँ इस वर्ष चौधरी एक्सपोर्ट को फिर उनकी डिजाईन के लिए जगह दी गयी है वही जयपुर रग्स के कालीन को
भी इसके नॉमिनेट किया गया है वही कई नए कालीन निर्यातकों को इसमें जगह मिली है भदोही के नयी बाजार और मर्यादपट्टी के कालीन निर्यातकों की गलीचों को इसमें शामिल किया गया है डोमोटेक्स के 15 जनवरी को डोमोटेक्स के जूरी इसका फैसला देगा की अंतिम चार में  पुरस्कार किसके हाथ लगता है ।इसका सभी कालीन निर्यातकों को इंतेजार 

Leave a Reply