भदोही के हस्तशिल्प उद्योग ने दुनिया में दिलायी पहचानः योगी आदित्यनाथ

0

ब्रान्डिंग कारोबार करने के लिए सरकार पूर्ण रूप से सहयोग करेगी

भदोही, 03 जून  मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद भदोही हस्त शिल्प के माध्यम से विश्वविख्यात है, भदोही की कालीन दुनिया के अन्दर विशिष्ट स्थान रखती है, हुनर के साथ अपनी विरासत को सजोये हुए है, प्रदेश सरकार कालीन हुनर का पुरा सम्मान करती है, भदोही

कालीन के उद्यमियों के लिए ब्रान्डिंग कारोबार करने के लिए सरकार पूर्ण रूप से सहयोग करेगी। भदोही हस्तशिल्प की पहचान है, इसके विकास के लिए स

रकार हर कदम उठाएगी। कारपेट एक्सपो में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भदोही के कालीन उद्योग की खूब प्रसंशा

 किया। उन्होंने कहा कालीन के इस हस्त उद्योग ने भदोही की पहचान दुनिया से करायी। यहां के हस्तशिल्पकार हस्तनिर्मित कालीन में माहिर हैं, उनकी कला नमन के योग्य है। कालीन उद्योग से जुड़े निर्यातकों और उद्यमियों से मुख्यमंत्री ने भेंट किया। उन्होंने

????????????????????????????????????

कहा कि कालीन उद्योग के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं होने की जाएगी। राज्य सरकार उद्योगों के विकास के लिए वन डिस्टटिक्ट वन प्रोडक्ट की योजना चला रही है जिसके तहत सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। इस विरासत को संजोने के लिए राज्य सरकार हर दिशा में काम कर रही है। निर्यातकों को जो सुविधा चाहिए वह उपलब्ध करायी जाएगी। बुनकरों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं, उसका लाभ भी उन्हें मिल रहा है। इसके अलावा जो भी मांग रखी जाएगी सरकार उस पर विचार करेगी। जिससे यहा के बुनकरो के साथ ही कालीन निर्यातक भी लाभान्वित होगे। तथा स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा। उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने एक वर्ष के भीतर किसी के साथ अन्याय नही करने दिया। केन्द्र सरकार ने 4 वर्षो में विकास की मिशाल कायम किया है, विभिन्न जन कल्याणकारी लाभार्थीपरक योजनाओं से जन-धन उज्जवला, जीवन ज्योति बीमा, मुद्रा योजना, शौभाग्य योजना, किसानो के फसल बीमा योजना, ऋणमोचन योजना, उपज का समर्थन मुल्य, हर गरीबों को शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, से लाभान्वित किया है। वर्तमान सरकार जातिवाद/परिवार वाद से उपर उठकर गरीबो को लाभान्वित करने के लिए योजनाये बना रही है, जनता को सुविधाओं व उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए हम आपके बीच आये है, बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ गरीबो को दे रही है, महिलाओं को सुरक्षा व युवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त नौकरी दिलाने का कार्य कर रही है] प्रदेश में इन्वेस्टर समिटि के आयोजन से 5 लाख करोड से अधिक का निवेश उ0प्र0 में होने जा रहा है, जिससे लोगो को बेहतर रोजगार मुहैया होगा।, जनप्रतिनिधि परिश्रम करते है, उनके जन भावनाओं का सम्मान करे, जनहित के साथ खिलावाड़ न करे।

निर्यातको से मिले मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने एकमा के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की उन्होंने ने एकमा द्वारा भदोही के कालीन उद्योग को विशेष दर्जा देते उए इसे ५ फीसदी का अनुदान देने की मांग की प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया की कालीन को जी आई का दर्जा प्राप्त है प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों कालीन की समस्या पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया मुख्यमंत्री कार्यकर्म में लगे कालीन के स्टाल को भी कारीगरों को सराहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *