September 15, 2025

प्रवासी भारतीय सम्मेलन: कालीन निर्यातकों ने किया पीएम का स्वागत

0

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित हो रहे 15वें प्रवासी भारतीय दिवस में प्रवासी भारतीयों का स्वागत करने पहुंचे जहां भदोही के कालीन निर्यातकों ने गुलाब का फूल देकर पीएम का स्वागत किया। कालीन निर्यातकों में इंडियन कारपेट फोरम के अध्यक्ष

इम्तियाज अंसारी, सी ई पी सी के प्रसासनिक समिति के सदस्य उमेश कुमार मुन्ना, जनक मेवावाला, सरवर सिद्दीकी के अलावा भाजपा नेता आशीष सिंह, नवीन कपूर आदि ने पीएम को फूल देकर स्वागत किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से बीते साढ़े चार वर्ष में भारत ने दुनिया में अपना स्वभाविक स्थान पाने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। पहले लोग कहते थे कि भारत बदल नहीं सकता। हमने इस सोच को ही बदल दिया है। हमने बदलाव करके दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की तेज़ी से बढ़ती आर्थिक ताकत है और खेल जगत में भी हम बड़ी शक्ति बनने की तरफ निकल पड़े हैं।

Leave a Reply