ओनेक्स रुग्स को मिला बेस्ट डिज़ाइन अवार्ड

भदोही। चाइना के शीनिंग शहर में आयोजित इंटरनेशनल कार्पेट फेयर में भारतीय कालीनों का दबदबा देखने को मिला है। यहां फेयर में अपने अलग तरह की डिजाइन के लिए ग्लोबल ओवरसीज कार्पेट कम्पनी के ओनेक्स रुग्स को बेस्ट मॉडर्न ट्रेंड डिजाइन का अवार्ड मिला है। यह अवार्ड कम्पनी के पार्टनर प्रह्लाद दास गुप्ता और संजय गुप्ता ने प्राप्त किया। मॉडर्न डिजाइन के लिए भारतीय कम्पनी को मिले इस अवार्ड से यह तय हो गया है कि किस तरह से भारतीय कालीन कम्पनियां पूरे दुनिया के ट्रेंड को समझते हुए नए नए ट्रेंड और डिजाइन विकसित कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इससे चाइना के बाजार में भारतीय कालीनों की डिमांड और बढ़ेगी। 16 चीन इंटरनेशनल कॉरपेट फेयर में चीन के कॉमर्स मिनिंस्टर ने यह अवार्ड दिया ,इस मेले में टर्की ईरान अफगानिस्तान पाकिस्तान नेपाल चाइना इंडिया ने भाग लिया

Leave a Comment

Scroll to Top