आईएचजीएफ टेक्सटाइल वर्चुअल फेयर 270 करोड़ की रॉयशुमारी

1

ग्रेटर नोएडा : भारत हस्तकला एवं उपहार मेले (आइएचजीएफ) के तहत वर्चुअल मोड पर आयोजित टेक्सटाइल मेले का  समापन हो गया। इसमें 1,500 से अधिक विदेशी ग्राहक, खरीदारों के प्रतिनिधि, थोक खरीदार और फुटकर कारोबारियों ने हिस्सा लिया। कुल 270 करोड़ रुपये की व्यापारिक पूछताछ की गई। खरीदारों में 80 देशों के खरीदारों ने ऑनलाइन खरीदारी में प्रतिभाग किया। इनमें ऑस्ट्रेलिया, अर्जेटीना, पेरू, कोलंबिया, ब्राजील, अमेरिका, स्पेन, न्यूजीलैंड, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की, जापान, इजरायल, जर्मनी, फ्रांस आदि देशों के खरीदार शामिल रहे। आखिरी दिन होम फर्निशिंग और फ्लोर कवरिग श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ स्टैंड सेटअप के लिए अजय शंकर मेमोरियल पुरस्कारों का भी वितरण किया गया।

1 thought on “आईएचजीएफ टेक्सटाइल वर्चुअल फेयर 270 करोड़ की रॉयशुमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *