council election- एक्सपो मार्ट  में मेला के आयोजन के लिए है पर्याप्त जगह: कमरुद्दीन अंसारी 

1

भदोही। परिषद् के चुनाव को लेकर दोनों ग्रुप एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बीच आज चुनाव में वोटिंग शुरू होने के साथ चुनाव लड़ रहे निर्यातको और उनके समर्थको ने  निर्यातको से संपर्क कर उन्हें मत देने की अपील कर रहे है आज परिषद् के पूर्व अध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी ने प्रेस वार्ता करके भदोही में कारपेट एक्सपो मार्ट में कालीन मेला लगाने की बात कही उन्होंने कहा की  कार्पेट एक्सपो मार्ट में भारतीय कालीन मेले का आयोजन करने के लिए प्रयाप्त जगह है। यहां पर मेले का आयोजन होगा तो सस्ते दामों पर निर्यातकों को जगह उपलब्ध होगा। छोटे व मझोले निर्यातक भी इससे लाभान्वित होगे। अभी निर्यातकों को मेले के लिए 7 हजार रुपए इस्क्वायर मीटर पर जगह बुक करानी पड़ती है। जबकि जर्मनी के फेयर में 12 हजार इस्क्वायर मीटर पर जगह मिलती है।
श्री अंसारी ने  सीईपीसी प्रशासनिक समिति के सदस्य संजय गुप्ता एकमा कोषाध्यक्ष हाजी अशफाक अंसारी सीईपीसी के प्रशासनिक समिति के प्रत्याशी राशिद कमर व जितेन्द्र गुप्ता ने शुक्रवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होने कहा कि कालीन मंदी के दौर से गुजर रहा है। उस पर जीएसटी का भार लाद दिया गया। जबकि निर्यात उत्पाद पर जीएसटी शुन्य फीसदी होना चाहिए। इस मामले में सीईपीसी सरकार के सामने अपना पक्ष सही से नही रख पाई। कहा कि इंडस्ट्रीज में 50 वर्ष पहले जो प्रथा चली थी। अब एक बार फिर उसे चालू करने की कोशीश की जा रही है। चाइना में वेयर हाऊस खोला जा रहा है। वहां पर फ्री माल भेजा जाएगा। वेयर हाऊस ही उस उत्पाद को बेचेगा। माल कब बिकेगा इसकी कोई गारंटी नही है। माल भेजने में 15 फीसदी भाड़ा लगेगा। 34 फीसदी ड्यूटी देना होगा। उत्पाद पर डबल कास्ट की मार पड़गी। कहा कि 6 माह में भुगतान नही आया तो आरबीआई की नोटिस झेलो। इससे जीएसटी का लाभ नही मिलेगा। साथ ही उत्पाद की सिक्रेसी नही रहेगी। कुछ ऐसा किया जाना चाहिए जिससे निर्यात बढ़े। फ्रेट में सब्सिड़ी देते तो निर्यातकों को राहत हो जाती। कहा कि सरकार हमारी समस्याओं को नही जानती। जबकि सीईपीसी एक बड़ा प्लेट फार्म वह सरकार के सामने पक्ष रखे। इसके लिए सीईपीसी में नए लोगों को आना होगा। वही एकमा के कार्यों की सराहना की गई।

1 thought on “council election- एक्सपो मार्ट  में मेला के आयोजन के लिए है पर्याप्त जगह: कमरुद्दीन अंसारी 

Leave a Reply