भदोही। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नौ अक्टूबर को भदोही दौरा संभावीत है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री भदोही में आयोजित इंडिया कारपेट एक्सपो में अटेंशन यहां बुनकरों के साथ भोजन करेंगे। ODOP योजना के तहत भदोही की कालीन चयनित है और ऐसे में कारपेट फेयर में मुख्यमंत्री के आने से कालीन उद्योग से जुड़े लोग बेहद उत्साहित हैं। वही जिला प्रशासन भी इस संभावित दौरे के लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है आपको बता दें कि भदोही के कारपेट एक्सपो मार्ट में 8 अक्टूबर से इंटरनेशनल कारपेट एक्सपो आयोजित है। इसमें देश के अलग अलग कालीन परिक्षेत्रों के लगभग 300 कालीन निर्यातक अपने स्टाल लगाएंगे वहीं विश्व के 65 देशों के लगभग 500 आयातक और उनके प्रतिनिधि यहां आयेंगे। यूपी सरकार की ODOP स्कीम के तहत भदोही जिला कालीन उत्पाद के लिए चयनित है और यहां से पांच हजार करोड़ से अधिक का कालीन निर्यात होता है। ODOP के लिए यही ऐसा क्षेत्र उत्पाद के उत्पादन क्षेत्र में ही इससे संबंधित इंटरनेशनल फेयर आयोजित किया जा रहा है।