CEPC Vice President Mukesh Gombar got the charge of Chairman

0
IMG-20230927-WA0029

नई दिल्ली कालीन निर्यात संवर्धन का वर्तमान उपाध्यक्ष मुकेश गोम्बर को चेयरमैन का प्रभार सौप दिया ने आज वर्चुअल मोड के माध्यम से प्रशासनिक समिति सदस्यों की एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई थी अध्यक्ष श्री उमर हमीद एक मामले जेल जाने के बाद उनकी अनुपस्थिति में वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई गई थी। परिषद की कार्यकारी सचिव ने बताया कि बैठक के दौरान उपस्थित सभी सीओए सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से वर्तमान उपाध्यक्ष श्री कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर को अध्यक्ष पद 27 सितम्बर 2023 से प्रभार देने का निर्णय लिया गया । परिषद् के प्रशासनिक समिति के सदस्यों ने इंडिया कारपेट एक्सपो की तैयारियों की समीक्षा की और सभी सदस्य आश्वस्त थे, कि यह मेला एक बड़ी सफलता हासिल करेगा, और हम सभी सदस्य उद्योग के लिए प्रतिबद्ध है तथा भारतीय हस्तनिर्मित कालीन निर्यात की वृद्धि के लिए आवश्यकता पड़ने पर हर संभव प्रयास किया जायेगा ।परिषद के निवर्तमान चेयरमैन उमर हमीद एक में 13 सितंबर से ही दिल्ली के जेल में है । वही न्यायालय ने 27 तारीख को हुई सुनवाई के बाद न्यायधीश ने जमानत याचिका खारिज कर दी है

Leave a Reply