सी इ पी सी और एकमा के प्रतिनिधी मंडल ने वाणिज्य मंत्री से मुलाकात की

cepc acma deligation meet commerce minister

सी इ पी सी और एकमा के प्रतिनिधी मंडल ने वाणिज्य मंत्री से मुलाकात की

कालीन उद्योग में जॉब वर्क से जी एस टी समाप्त करने की मांग की

नयी दिल्ली – कालीन निर्यात संवर्द्धन परिषद् और अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु से मंगलवार को नयी दिल्ली में  मुलाकात कर कालीन उद्योग की समस्यायों से जानकारी देकर इसे दूर करने की माँग की |

प्रतिनिधिमंडल ने कालीन उद्योग में जी एस टी के दरो में कमी,  हैण्डमेड कारपेट और मशीन मेड कारपेट के जी  एस टी के दरो को अलग अलग करने की मांग की, साथ  ही कालीन के जॉब वर्क से जी एस टी समाप्त करने की मांग की गयी | कालीन निर्यात संवर्धन परिषद् के चेयरमेन महवीर शर्मा वाणिज्य मंत्री से पुराने स्टाक पर ड्यूटी ड्रा बैक जून 2018 तक की ड्यूटी पुराने ड्यूटी डॉ बैक की दर से देने की मांग की है | एकमा सचिव पियूष बरनवाल ने की घोषित नयी दरो से लेवी, इम्पोर्ट ड्यूटी ,टैक्स आदि की प्रतिपूर्ति नहीं हो पा रही है इसे देखते हुए डॉ बैक की दरो में इजाफा होना चाहिए | वाणिज्य मंत्री इन सभी मांगो को ध्यान से सुनकर उस पर विचार करने का आश्वासन दिया है परिषद् के चेयरमैन महावीर शर्मा  ने कहा की परिचर्चा के जल्द ही सार्थक परिणाम आयेगे | प्रतिनिधिमंडल में एकमा के पूर्व अध्यक्ष रवि पटोदिया ,परिषद् के पूर्व चेयरमैन ओपी गर्ग , सुभाष मित्तल और परिषद् के अधिशासी निदेशक एवम सचिव संजय कुमार शामिल रहे |

Leave a Comment

Scroll to Top