परिषद् के नये चेयरमैन उम्मर हमीद होगे, मंत्रालय ने जारी किया आदेश
भदोही कालीन निर्यात संवर्धन परिषद् के नए चेयरमैन उम्मर हमीद होगे , केंद्र सरकार के कपडा मंत्रालय ने आदेश जारी करके वर्तमान चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह को द्वितीय उपाध्यक्ष उम्मर हमीद को चार्ज देने के लिए कहा है इसी के साथ परिषद में लम्बे समय से चल रही उपापोह समाप्त हो गयी है कपड़ा मंत्रालय के विकास आयुक्त हस्तशिल्प ने वर्तमान चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह को निर्देश दिया है की वे चार्ज सेकेंड उपाध्यक्ष उम्मर हमीद को सौप दे | परिषद् में प्रथम उपाध्यक्ष का पद रिक्त है मंत्रालय ने कहा की उम्मर हमीद आगे होने वाले चुनाव में रिक्त हो रहे, प्रसासनिक समिति के सदस्यों और प्रथम उपाध्यक्ष का नये नियमो के तहत चुनाव करायेगे | परिषद में नए अध्यक्ष पर लगातार उपापोह की स्थिति थी | आज सिद्धनाथ सिंह का कार्यकाल का दो वर्ष पुरे हो रहे थे |
परिषद के निदेशक संजय कुमार द्वारा सरकार को पत्र लिखकर इनके चुनाव तक इनके कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की थी या भारत सरकार के किसी वरिष्ट अधिकारी को चार्ज देने के लिए पत्र लिखा गया था जिसे सरकार ने नकार दिया |
नये चेयरमैन उम्मर हमीद ने कहा की यह सच्चाई की जीत है कुछ लोग परिषद को अपने हाथो में रखना चाहते उनकी मंशा विफल हो गयी जल्द असैम्वाधिक तरीके से की गयी मीटिंग को निरस्त कराया जायेगा |