कपड़ा मंत्रालय ने CEPC के सचिव को पद से हटाया,परिषद् की होगी आडिट
नयी दिल्ली हस्तशिल्प आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार ने कालीन निर्यात संवर्धन परिषद पर कड़ी कार्यवाई की है | परिषद् में तैनात प्रसाशनिक निदेशक सचिव संजय कुमार को पद से हटाते हुए परिषद की अतिरिक्त विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के देखरेख में ऑडिट करने का आदेश जारी कर दिया है |
हस्तशिल्प आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 12 जून को आदेश जारी कर दिया है, पत्र में कालीन निर्यात संवर्द्धन परिषद के अध्यक्ष श्री सिद्ध नाथ सिंह को इस आदेश की सूचना देते हुए निर्देशित किया गया है की कपड़ा मंत्रालय ने परिषद आर्टिकल 40(6) और आर्टिकल-75 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए परिषद के सचिव एवं प्रसासनिक निदेशक संजय कुमार को तुरंत प्रभाव से पद मुक्त कर दिया है । वही नये सचिव एवं प्रशासनिक निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करने का भी निर्देश दिया है ।
काउन्सिल का आडिट भी भारत सरकार के विकास आयुक्त के अतिरिक्त विकास आयुक्त की निगरानी में किया जायेगा |इस आदेश के बाद एक्सपो मार्ट में परिषद की 15 तारीख प्रसासनिक समिति की को होने वाली मीटिंग भी संदेह में आ गयी है इस मीटिंग को लेकर पहले भी प्रसासनिक सदस्यों ने आपत्ति जताई थी यह मीटिंग नियमानुसार नही है | प्रसासनिक समिति सदस्यों कानपुर के रजिस्टार एंड कम्पनी ने परिषद को पत्र भेजकर मीटिंग पर आपति जताई थी | इसे परिषद् आर्टिकल 43 का उल्लघन बताया है जिस पर रजिस्टार ऑफ़ कम्पनी ने पत्र भेज कर जबाब माँगा है ऐसे में कल होने वाली बैठक कानूनी वैद्यता पर भी सवाल निशान लग गया है |
परिषद् के उपाध्यक्ष उम्मर हमीद ने कहा की परिषद की अनिमियता के बारे में लगातार जानकारी मिल रही थी और परिषद् के कार्यकारिणी के सदस्यों उन्हें भी इस बात की जानकारी दी थी उसके बाद पत्र भेजकर इसकी जानकारी केंद्र सरकार दी गयी थी जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह कार्यवाई की है |