कारपेट एक्सपो मार्ट फरवरी में लगेगा वृहद कारपेट मेला
इसी माह कालीन निर्यात संवर्धन परिषद को होगा हस्तांतरण
लखनऊ प्रदेश के लघु मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने भदोही 200 करोड़ की लागत से बने कारपेट एक्सपो मार्ट में अगले माह मेला आयोजन के लिए कहा है । उन्होंने कहा इसी माह मार्ट का हस्तान्तरण कालीन निर्यात संवर्धन परिषद को कर दिया जाएगा ।
गुरुवार को लखनऊ में बीड़ा की बैठक में उन्होंने कहा कि कालीन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भदोही में बनाए गए कारपेट एक्सपो मार्ट में सरकार ने इतनी बड़ी राशि खर्च कर इसे बनाया है यह मार्ट उद्योग का निर्यात बढ़ाने और उद्योग को गति देने में बड़ी भूमिका निभाएगी । मार्ट के हस्तांतरण के लिए जी एम आई सी के अध्यक्षता में समस्त औपचारिकताएं पूरी करने के लिए एक कमेटी बना दी है साथ ही उन्होंने हस्तांतरण में विलंब के लिए निर्माण निगम के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । पिछले वर्ष एक्सपो मार्ट कालीन निर्यात परिषद को टेंडर के माध्यम से दिया गया है जिसका हस्तांतरण होना बाकी है कालीन निर्यात परिषद द्वारा इसमें कई कमियों के कारण हैंडोवर लेने के लिए तैयार नहीं थी किंतु केंद्र अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद परिषद के पदाधिकारियों ने सहमत हो गए थे बैठक में वाराणसी से भदोही एयरपोर्ट तक जाने वाली सड़क को 4 लेन करने के लिए जो प्रस्ताव बनाने का दिशा निर्देश दिया गया है 30 किलोमीटर लंबा रोड बन जाने से उद्योग को काफी राहत मिलेगी