वाराणसी में इंडिया कार्पेट एक्सपो में 270 निर्यातक व 400 आयातक भाग लेगे

0

एक्सपो का उद्घाटन प्रधान मंत्री विडियो कांफ्रेसिंग से करेगे

उजबेकिस्तान एवं घाना जैसे नये देशो के आयातक भी आ रहे है।

भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा  21 अक्टूबर रविवार वाराणसी के प.दीनदयाल हस्तकला संकुल बड़ा लालपुर में आयोजन होने जा रहा है।मेले में 270 निर्यातक व 400 आयातक और उनके प्रतिनिधि भाग लेगे ।मेले उजबेकिस्तान व घाना जैसे नए देश के आयातक भी आयेगे ।मेले का उद्घाटन शाम को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिल्ली से करेगे और वाराणसी में कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी मौजूद रहेगी सीईपीसी के अध्यक्ष महावीर प्रताप शर्मा व प्रथम उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि सीईपीसी का कालीन मेला 36वां वाराणसी में शानदार 14 वां वर्ष है । मेले का उद्देश्य हस्तनिर्मित भारतीय कालीन और अन्य फ्लोर कवरिंग के सांस्कृतिक विरासत और बुनाई कौशल को बढावा देना है।कालीन मेले में विदेशी खरीदारों व उनके भारतीय प्रतिनिधियों तथा भारतीय कालीन निर्माता और निर्यातकों को दीर्घकालिक व्यापार संबंधो को पूरा करने के लिए एक आदर्श मंच है।इंडिया कार्पेट एक्सपो एशिया महादीप में लगने वाले मेले में एक है। जो विभिन्न कालीन खरीदारों के लिए एक छत के नीचे सर्वश्रेष्ठ हस्तनिर्मित कालीन व अन्य फ्लोर कवरिंग को उपलब्ध कराने के लिए एक अद्वितीय मंच है।प्रथम उपाध्यक्ष ने कहां कि सीईपीसी निरंतर कालीन उद्योग के उत्थान को लेकर गम्भीर है।इस मेले में भदोही मीरजापुर सहित आस पास के निर्यातकों सहित विभिन्न देशो के आयातक प्रतिभाग कर रहे है। नये देशो के आयातक को भी बुलाया गया है। वाराणसी का यह कालीन मेला कालीन उद्योग की दिशा व दशा तय करेंगी उन्होंने कह की प्रधान मंत्री द्वरा पहली बार मेले का उद्घाटन किये जाने से उद्योग की आशाये बाद गयी उन्होंने आशा जताई की इससे उद्योग की समस्या पर प्रधानमंत्री का ध्यान जायेगा और वे उद्योग को कुछ रियायते देने की घोषणा क्र सकते एसी उद्योग को उम्मीद है । प्रेस वार्ता में द्वितीय , उमेश गुप्ता मुन्ना, हाजी अब्दुल रब, फिरोज वजीरी, ओमकार नाथ मिश्र, राजेन्द्र मिश्र, विजय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply