टॉप लेवल ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल, रश्मि वर्मा बनी कपड़ा सचिव

ई दिल्‍ली। देश की टॉप लेवल ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल हुआ है। सीनियर IAS अधिकारी आराधना जौहरी को डिसइन्‍वेस्‍टमेंट सेक्रेटरी से कैबिनेट सेक्रेटिएट में शिफ्ट किया गया है। छिब्‍बर गुरुवार को रिटायर हो रहे हैं। बिहार कैडर की 1982 बैच की IAS अधिकारी रश्मि वर्मा को मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल का सचिव नियुक्त किया गया है। .वर्मा अभी डिपार्टमेंट ऑफ रेवन्‍यू में स्पेशल सेक्रेटरी हैं। वह 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे संजय कुमार पांडा का चार्ज लेंगी… 

Leave a Comment

Scroll to Top