आयात- निर्यात का आवेदन शुल्क क्रेडिट, डेबिट कार्ड के जरिए
नई दिल्लीः सरकार ने आयात-निर्यात कारोबार के आवेदनों की प्रक्रिया आसान बनाते हुए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ऑनलाइन के जरिए आवेदन शुल्क जमा करने की सुविधा प्रदान की है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने आज यहां बताया कि इसके लिए सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए गए हैं और यह सुविधा 53 बैंकों के जरिए उपलब्ध होगी। इसके तहत आयात-निर्यात के कारोबार से संबंधित सभी आवेदनों का शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ऑनलाइन के जरिए जमा किया सकता है।
वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया ने यह सुविधा जारी करते हुए कहा कि इससे कारोबारियों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी और समस्त प्रक्रिया कागज रहित हो जाएगी। इसके अलावा यह सुविधा पूरे सप्ताह और 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इसी प्रक्रिया के जरिए आवेदन निरस्त होने पर आवेदन शुल्क तीन दिन के भीतर संबंधित संस्थान को वापस कर दिया जाएगा।