परिषद के चुनाव में सभी 7 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

0
नयी दिल्ली  ,कालीन निर्यात संवर्धन परिषद् के चुनाव में आज सभी 7 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचन तय  |
 उत्तर प्रदेश से प्रथम उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह और तीन सदस्य  में अब्दुल रब जफर हुसैनी, राजेंद्र मिश्र ,और जम्मू कश्मीर से सेकेंड उपाध्यक्ष उमर हमीद सहित एक सदस्य सतीश वाटल और रेस्ट ऑफ़ इंडिया से बोधराज मल्होत्रा
परिषद् के में 7 सदस्यों में उत्तर प्रदेश से प्रथम उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह और तीन सदस्य  में अब्दुल रब जफर हुसैनी, राजेंद्र मिश्र ,और जम्मू कश्मीर से सेकेंड उपाध्यक्ष उमर हमीद सहित एक सदस्य सतीश वाटल  और रेस्ट ऑफ़ इंडिया से बोधराज मल्होत्रा ने नामांकन किया था | लेकिन देर शाम तक 7 पदों के लिए 7 पर्चे ही आने से इनका निर्वाचन तय हो गया है इनके निर्विरोध निर्वाचन पर परिषद् के सदस्यों ने ख़ुशी जताई है |

यह चुनाव परिषद् के लिए काफी महत्वपूर्ण था पिछले वर्ष परिषद् के नियमावली में बदलाव के बाद प्रथम उपाध्यक्ष ही स्वत्त ही दो वर्ष बाद अध्यक्ष हो जायेगा ऐसे में अनुभवी श्री सिद्धनाथ सिंह के प्रथम उपाध्यक्ष चुने जाने से परिषद् को काफी लाभ होगा उन्होंने इस जीत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए परिषद् के सभी सदस्यों का आभार जताया श्री सिंह इसके पूर्व भी निर्विरोध चेयरमैन पद के लिए चुने गए थे उन्होंने अपने कार्यकाल में उद्योग के कई मह्त्व्वोपूर्ण कार्य किये जिसमे DA पर वैन ड्यूटी ड्रा बेक में बढोत्तरी शामिल रही वही वो परिषद् में सर्कार द्वारा ड्यूटी ड्रा बेक में बढोत्तरी में काफी योगदान रहा है वे अपने स्वाभाव से काफी दबंग माने जाते है साथ है हस्तनिर्मित कालीन के बड़े समर्थक भी है |वही  परिषद् के प्रशासनिक समिति के सदस्य चुने गए अब्दुल रब ने कहा की यह अच्छी बात रही की पूरी इंडस्ट्री ने एक मत से लोगो को निर्विरोध निर्वाचित किया इसका एक अलग सन्देश जायेगा की इंडस्ट्री एक है वही जफ़र हुसैनी भी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की सभी ने मिलकर उनका निर्वाचन किया  इससे आगे सभी मिलकर इंडस्ट्री के भले के लिए कार्य करगे उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया बीते दिसम्बर में चेयरमैन कुलदीप वाटल  द्रितीय उपाध्यक्ष अब्दुल रब ,उत्तर प्रदेश से अनिल सिंह,घनश्याम  शुक्ल ,जफ़र हुसैनी ,उमर हमीद, बोधराज मल्होत्रा रिटायर हुए थे | इसमें जफ़र हुसैनी , अब्दुल रब ,बोधराज मल्होत्रा ,उमर हमीद फिर से निर्वाचित हुए है 
इनके निर्वाचन पर  पियूष बरनवाल,रवि पाटोदिया ,संजय गुप्ता ,फिरोज वजीरी, शमीम अंसारी ,असलम महबूब , साजिद अंसारी , इम्तियाज अंसारी , असफाक अंसारी सुजीत जायसवाल , उमेश शुक्ला , गुप्ता देवेन्द्र जी ,एस के अजमेर, सुभाष मौर्या, अरशद अंसारी , ने निर्विरोध निर्वाचन पर ख़ुशी जत्ताते हुए सभी सदस्यों को बधाई दी है  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *