कारपेट कोम्पक्ट के कान्क्लेव में कालीन नगरी के भदोही विकास पर हुई चर्चा

0
कालीन उद्योग के दिग्गजों ने की सिरकत सांसद विधायक ,अधिकारी कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन,परिषद के सचिव सहित दिग्गज निर्यातको तैयार किया कालीन नगरी के विकास का दाचा 30 जून 1994 को उस समय के प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव द्वारा बनया गया भदोही जनपद का रविवार को 21वां स्‍थापना दिवस मनाया गया। भदोही के होटल शिराज में स्‍थापना दिवस पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में जिले के आला अधिकारी ,शिक्षक ,कालीन निर्माता ,निर्यातक ,चिकित्सक अधिवक्ता और सभी जनप्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए अपने विचार रखे। 
सोशन विजन और कारपेट काम्‍पैट ठुकराल कैपिटल मार्किट द्वारा आयोजित परिचर्चा ‘कल आज और कल’ पर बोलते हुए भदोही के भाजपा सांसद ने कहा कि सभी के एकजुट होने पर जनपद का तेजी से विकास होगा। उन्‍होने भदोही में एक योग केन्‍द्र खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि वे अपने सांसद निधि से बड़े योग केन्‍द्र खोलने के लिए धन देंगे। जिसके लिए जमीन की तलाश जल्‍द की ली जायेगी। 
वहीं कार्यक्रम में बोलते हुए भदोही के विधायक जाहिद बेग ने सपा सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो की चर्चा की और उन्‍होने कहा कि भदोही में बन रहे कारपेट मार्ट से जनपद के विकास को तेजी से गति मिलेगी साथ ही उन्‍होने कहा कि कारपेट मार्ट जैसे बड़े प्रोजेक्‍ट की तरह ही एक और प्रोजेक्‍ट की सौगात जिले को जल्‍द मिलने वाली है लेकिन वह प्रोजेक्‍ट क्‍या होगा यह अभी गोपनिय है।कालीन निर्यात संवर्धन परिषद् के चेयरमैन कुलदीप वाटल ने कहा की कालीन उद्योग का विकास और इससे जुड़े बुनकरों के सामजिक उन्नयन से जिले का विकास जुड़ा है इअके लिए परिषद् प्रयासरत है 
सपा जिलाध्यक्ष मो.आरिफ सिद्दीकी ने इतिहास पर प्रकाश डालते हुए नगर में अब तक कराए गए विकास कायरें प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में नौंटकी विद्या के लिए राष्‍ट्रपति पुरस्‍कार से सम्‍मानीत शिक्षक राजकुमार श्रीवास्‍तव ने कहा कि किसी भ्‍ाी जिले के विकास के लिए सांस्‍क्रतिक विद्या को बढ़ावा मिलना चाहिए जिसके तहत उन्‍होने मांग रखते हुए कहा कि जनपरद में एक आडिटोरियम होना चाहिए क्‍योंकि जनपद में किसाी भी सांस्‍क्रतिक कार्यक्रम सहित अन्‍य उपयोगी कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए भटकना पड़ता है। कार्यक्रम के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने कहा की विकास हमेशा सुनियोजित होना चाहिए इसके लिए जरूरी है सब मिलकर इस पर विचार करे
इस दौरान कालीन निर्यातकों व समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों ने जनपद की समस्याओं को इंगित करते हुए निस्तारण पर बल दिया। संचालन रवि पाटौदिया ने किया। अपर पुलिस अधीक्षक एलपी यादव,सीईपीसी निदेसक शिवकुमार गुप्ता , बीएसए डा. एसपी त्रिपाठी, उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना, अब्दुल हादी, गोपाल हर्ष, एक ठुकराल, शिवसागर तिवारी, एचएन मौर्य,संतोष गुप्ता जेपी गुप्ता, पियुष बरनवाल, तनवीर हुसैन अंसारी, विकास यादव, आनंद कुमार, अखिलेश पाल, शैलेंद्र दुबे, आदर्श शिक्षक डा. ओमप्रकाश मिश्र ,रमेश मौर्या ,ज्ञानप्रकास के साथ ही कई विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम सहसंयोजक महेश गुप्ता ने लोगो का आभार जताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *