हर माह की जायेगी डाईंग प्लांट की जाँच -जिलाधिकारी

0
भदोही 25 फरवरी 2016 -जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करायी जाय, भदोही कस्बे में अग्निशमन केन्द्र का जो निर्माण कार्य चल रहा है, यथा शीघ्र निर्माण कर हैण्ड ओभर कराने का निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अभियन्ता को दिया और जो भी निर्माण कार्य कराये जाये, वे मानक के अनुरूप गुणवत्ता युक्त पारदर्शी रहित हो। इस कार्य में कही से लापारवाही/कोताही बरती गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने अग्निशमन अधिकारी को कड़ी हिदायत दी कि औद्योगिक इकाईयो की गहन जॉच प्रत्येक माह कर तथा रिपोर्ट से अवगत कराये। यह भी कहे कि उद्यमियों के समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा, यह भी कहे कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुरूप उद्यमियों को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिया। उन्होने कहा कि बैठक में जिन मामलों का निस्तारण किया जाता है, उन मामलों का रिपोर्ट लेकर बैठक में उपलब्ध कराने हेतु उद्योग महाप्रबन्धक को दिया। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी को हिदायद दी कि प्रत्येक माह औद्योगिक ईकाइयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये।
    इस अवसर पर ए0डी0एम0 हरी लाल यादव, सी0एम0ओ0 डा0 डीके सोनकर, नंदलाल गुप्ता तहसीलदार भदोही हेमन्त कुमार गुप्ता, सांख्यिकीय अधिकारी रविरंजन कुमार आशुलिपिक व उद्योग एकता के पदाधिकारी उद्यमी तथा अन्य विभागों के सर्म्बिन्धत अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply