काठमांडू। नेपाल के तराई क्षेत्रों में मिलने वाले कालीन के मैटेरियल नहीं पहुंच पाने से प्रोडक्शन में कमी आयी है। वि•िान्न क्षेत्रों के कालीन निर्माता इसे डिमांड में कमी •ाी मानते हैं। कालीन उद्योग में लग•ाग 30 फीसदी गिरावट देखी जा रही है। बाजार में तेजी के समय 35 फीसदी मांग बढ़ जाती थी लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। राजनीतिक संकट के कारण रा मैटेरियल •ाी नहीं मिल रहा है। वहीं कई निर्माता इसका कारण अन्य उद्योगों के तरह लेबर की कमी और श्रम का महंगा होना मानते हैं जिससे कालीनों के दरों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।