वर्चुअल फेयर में ‘भदोही कारपेट’ को मिला अवार्ड

0

वर्चुअल फेयर में ‘भदोही कारपेट’ को मिला अवार्ड

भदोही। देश के पहले वर्चुअल टेक्सटाइल फेयर IHGF में ‘भदोही कारपेट’ कम्पनी को गोल्डन अवार्ड मिला है। यह अवार्ड बेस्ट स्टैंड के श्रेणी में मिला है। अवार्ड विनर होने पर कम्पनी के पार्टनर पंकज बरनवाल ने खुशी जताया है।

पहले वर्चुअल फेयर में शामिल होने को लेकर अपने अनुभवों को साझा करते हुए पंकज बरनवाल ने बताया कि वर्चुअल फेयर एक नया प्लेटफॉर्म है और इस फेयर में शामिल होना एक अच्छा अनुभव रहा है। फेयर के माध्यम से कई बायरो ने उनसे संपर्क किया ही और व्यापारिक चर्चा चल रही है।

गौरतलब को इस टेक्सटाइल के वर्चुअल फेयर में आयोजको द्वारा बताया गया है कि इसमे 1500 बायर, थोक-फुटकर व्यापारियों ने भाग लिया है। इसमे ऑस्ट्रेलिया, अर्जेटीना, पेरू, कोलंबिया, ब्राजील, अमेरिका, स्पेन, न्यूजीलैंड, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की, जापान, इजरायल, जर्मनी, फ्रांस सहित 80 देशों के खरीदार शामिल रहे। फेयर में 270 करोड़ की व्यापारिक पूछताछ हुई।

 

Leave a Reply