लखनऊ निर्यात के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए भदोही की तीन कालीन कम्पनियों विभिन्न वर्ग में राज्य निर्यात पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लखनऊ के योजना भवन में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दिया। पुरस्कार पाने वाली भदोही की तीन कंपनियों में आर्ट पैलेस, अंसारी फ्लोर एंड रग्स और परवेज कारपेट कंपनी का नाम शामिल है। वहीं योजना भवन में औद्योगिक वी निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और प्रमुख सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्रा, एसीएस अमित मोहन प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई जिसमे कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के सदस्य इम्तियाज अंसारी और कालीन निर्यातक पीयूष बरनवाल शामिल रहे। बैठक में एमडीए स्कीम, रोड टेप, ड्रा बैक, जीएसटी रिफंड, ODOP, एक्सपो मार्ट और बीडा से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।बताया जाता है इस मीटिंग के बाद मार्ट से संबंध
