April 5, 2025
india international UPDATES

भदोही के काका कारपेट को सिल्क कारपेट निर्यात में के लिए मिले अवार्ड

  • July 15, 2019
  • 0

भदोही के काका कारपेट और उसकी सहयोगी तीन कंपनियों ने सिल्क कारपेट में बड़ी उपस्थित दर्ज कराते हुए 2019 सिल्क क्षेत्र में मिलने 18 अवार्डो में 8 अवार्डो

भदोही के काका कारपेट को सिल्क कारपेट निर्यात में के लिए मिले अवार्ड

भदोही के काका कारपेट और उसकी सहयोगी तीन कंपनियों ने सिल्क कारपेट में बड़ी उपस्थित दर्ज कराते हुए 2019 सिल्क क्षेत्र में मिलने 18 अवार्डो में 8 अवार्डो पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है केंद्र सरकार की कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा दिल्ली में इंटरनेशनल सिल्क काउंसिल के लगने वाले मेले में उन्हें दिया जायेगा | इस उपलब्धि भदोही वाराणसी के निर्यातको ने कंपनी के पार्टनर यादवेन्द्र रॉय को मिलने इस सम्मान पर ख़ुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है |
काका कारपेट की चार कम्पनियो काका करपेट,काका  ओवरसीज , शोभा woollen ,rugstotik 10 श्रेणियों के पुरस्कार के लिए चयनित किया गया | उन्हें २०१८ में कारपेट के क्षेत्र में उनकी कंपनी शोभा वूलेन को रजत और काका कारपेट को कांस्य पदक मिला है |

जबकि २०१९ के 18 अवार्ड में उन्हें 8 अवार्ड मिले है ओवर आल काका ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड को प्रथम शोभा वूलेन को दितीय  तृतीय फाब्रिक के क्षेत्र में प्रथम और दितीय कारपेट के क्षेत्र में तीनो श्रेणियों के अवार्ड उन्ही को मिले सारी के कशेर में वाराणसी के फेब्रिकेशन वाराणसी को तृतीय स्थान मिला है

Leave a Reply