Chief Minister Yogi Adityanath assured all possible help to the carpet industry delegation.

1

भदोही कालीन मेले को लेकर शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक दीनानाथ भास्कर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिलकर कालीन मेले में आने के लिए औपचारिक आमंत्रण दिया । इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालीन उद्योग को लेकर काफी उत्सुकता दिखाई प्रतिनिधिमंडल में कालीन उद्योग में हो रही गतिविधियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया वही मुख्यमंत्री ने आज आश्वस्त किया कि उद्योग को आने वाले समय में कोई दिक्कत नहीं होगी सरकार हर तरीके से उद्योग के साथ है उद्यमी कभी भी समस्या सीधे उनसे कह सकते हैं उन्होंने मेले की तैयारी को लेकर प्रतिनिधिमंडल से पूछा और 9 तारीख को मेले में आने की सहमति दी उनके सहमति से उद्यमी उत्साहित है इससे उद्योग को और भी सुविधा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है माना जा रहा है कि कारपेट एक्सपो मार्ट में a मुख्यमंत्री के आने के बाद मार्ट विकास के और आयाम जुड़ेंगे मंत्री प्रतिनिधि मंडल मे प्रमुख रूप से सूर्यमणि तिवारी, असलम महबूब, प्रियंका जायसवाल आदि थे

1 thought on “Chief Minister Yogi Adityanath assured all possible help to the carpet industry delegation.

Leave a Reply