कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के 2021 के प्रशासनिक समिति के सदस्यों का चुनाव निरस्त
सभी 18 सदस्यों का फिर से होगा चुनाव
विकास आयुक्त हस्तशिल्प ने जारी किया आदेश
विरोधी सदस्यों ने दायर किया था वाद
नई दिल्ली विकास आयुक्त हस्तशिल्प ने कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के हालिया 2021 नवंबर में हुए प्रशासनिक समिति के सदस्यों का चुनाव निरस्त करते हुए परिषद् फिर चुनाव कराने का आदेश को दिया है
हाल ही में हुए चुनाव के बाद कुछ सदस्यो ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव निरस्त करने की मांग थी जिस लेकर विकास आयुक्त के यहां चुनाव पिटिसनवा द दायर किया गया था जिसके तथ्यों के आधार पर विकाश आयुक्त हस्तशिल्प को निर्णय लिया ।
परिषद के चुनाव नियमो के अनुसार चुनाव परिणाम के आने के 30 के अंदर वाद दायर कर सकते
विकास आयुक्त हस्तशिल्प शांतमानु ने जारी आदेश में कहा मतदाताओं से विलम्ब शुक्ल और सीए सर्टिफिकेट नही लिया गया जबकि चुनाव के नियमो के अनुसार इसका उलंघन है इस तरह के सदस्यों को वैध मतदाता मानना दुर्भावना पूर्ण माना है पूरी चुनाव के परिणाम को शून्य मान लिया है परिषद का चुनाव फिर से कराने का आदेश जारी किया है ।