CEPC- 20 जुलाई से से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया,बोर्ड की बैठक में लिए कई निर्णय

1

नयी दिल्ली –नए चेयरमैन उम्मर हमीद की अध्यक्षता में बुलाई गयी कालीन निर्यात संवर्धन परिषद् की प्रसासनिक समिति की बैठक कई निर्णय के साथ सम्पन्न हुयी है मीटिंग में चुनाव,भदोही एक्सपो मार्ट और संजय कुमार ed के निलम्बन और परिषद् के आडिट के बारे में सदस्यों ने चर्चा की है समिति की बैठक में एक सदस्य के अलावा सभी प्रसासनिक समिति के सदस्य शामिल हुए, सभी सदस्यों ने नए चेयरमैन को बधाई दी आगे दो वर्षो तक के पाने सहयोग देने का वादा किया | सदस्यों के सहयोगात्मक रवैये के कारण कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा हुई उस सभी की सहमती से चेयरमैन उम्मर हमीद ने निर्णय लिया |
मीटिंग में सदस्यों ने सहमति से तय किया कि परिषद का चुनाव 20 जुलाई चुनाव प्रक्रिया शुरू होकर 10 सितम्बर तक चलेगी इसका नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा इसमें परिषद् सभी 17 सदस्यों का चुनाव होगा |
चेयरमैन उम्मर हामिद ने ने 15 जुलाई को भदोही एक्सपो मार्ट में प्रसासनिक समिति के सदस्यों की मीटिंग उसमे लिए गए निर्णयों के बारे में विस्तार से जानकारी देने पर मीटिंग में शामिल सदस्य ने आश्चर्य प्रकट किया सदस्यों ने कहा की उन्हें इन निर्णयों के प्रभाव की जानकारी नही थी, ed के संदर्भ में बोर्ड में लिए निर्णय 15 जुलाई को शामिल सदस्यों ने कहा की कार्यकारी निदेशक संजय कुमार के निलम्बन संदर्भ में उन्हें जानकारी नहीं थी पूर्व में मार्ट के खर्च सम्बन्धी निर्णयों की जानकारी देने मीटिंग में शामिल सदस्य आश्चर्य में थे सदस्यों के इस निर्णयों में भागीदारी नही होने पर 15 जुलाई मीटिंग लिए निर्णय पर प्रश्न चिन्ह लग गया है
वही पूर्व कार्यकारी निदेशक संजय कुमार हाई कोर्ट में केस करके मांग की थी की उनका निलंबन समाप्त किया जाये लेकिन कोर्ट ने निलम्बन बरकार रखा है कोर्ट ने चेयरमैन के निलम्बन के आदेश को बरकार रखा चेयरमैन ने सदस्यों को जानकारी दी की परिषद् की आडिट चल रही है जिसका परिणाम जल्द आ जायेगा |
मार्ट को लेकर पूर्व में लिए गये निर्णय को निरस्त करते हुए जिसमे पूर्व चेयरमैन को मार्ट का चेयरमैन बने रहने के निर्णय को बदल दिया अब परिषद् का चेयरमैन ही मार्ट का चेयरमैन होगा साथ इसमें परिषद् के 4 प्रसासनिक संमिति के सदस्य और स्थानीय निर्यातक को शामिल करके एक एक कमेटी बनायी जाएगी जो मार्ट को देखेगी और उसकी गतिविधियों को आगे बढायेगे सभी इस बात का समर्थन किया बैठक के  बैठक में उम्मर हमीद और सदस्यों ने covid के दौरान गुजर गए लोगो को सभी ने श्रधान्जली दी |

1 thought on “CEPC- 20 जुलाई से से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया,बोर्ड की बैठक में लिए कई निर्णय

  1. we hereby congratulate new chairman and coas to successfully complete the meeting.also I congratulate janab Umer Hameed on being chairman of carpet expomart Bhadohi,wish him all success.
    Ashfaq A Ansari ex COA
    sbzrugs Bhadohi
    9415225406

Leave a Reply