CEPC 2021 का चुनाव अमान्य – हस्तशिल्प आयुक्त
हस्तशिल्प आयुक्त ने 2021 के चुनाव को किया अमान्य
सीईपीसी के 18 सदस्यों का फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया
दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर हस्तशिप आयुक्त कर रहे थे सुनवाई
हस्तशिल्प आयुक्त ने कहा की सितम्बर 2023 में सदस्यों में ही 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है
डीजीएफटी के नियमो के अनुसार 2 वर्ष में सदस्यों होता का होता है कार्यकाल
नई दिल्ली विकास आयुक्त हस्तशिल्प ने कालीन निर्यात संवर्धन परिषद 2021 में हुए मेंबर का चुनाव को निरस्त करते हुए काउंसिल को फिर से चुनाव कराने का निर्देश दिया हैहस्तशिल्प आयुक्त ने सीइपीसी भेजे अपने पत्र में कहा की पहले दिए निर्णय पुन दोहराते कहा की 2021 में हुआ चुनाव शून्य इसके साथ ही निर्णय में कहा की सदस्यों चुनाव के कार्यकाल सितम्बर 2023 में ही पूर्ण हो चुका है । CEPC के सदस्य अपने 2 वर्ष के कार्यकाल को सदस्य ने पूर्ण कर लिया है
अपने आदेश विकास आयुक्त ने कहा 18 सदस्यों का पुन चुनाव नियमो के अनुसार कराया जाए अपने दिए गए निर्णय में आयुक्त ने कहा नवंबर 2023 दोनो पक्षों की दलील सुनने के बाद यह निर्णय लिया गया की चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ था इसलिए चुनाव परिणाम अमान्य है इसके लिए अप्रैल 2022 के निर्णय को पुन पुष्टि की गई हैआयुक्त ने कहा वैसे भी कि CEPC चुनाव 2021 के लिए, COA ने अपना कार्यकाल सितंबर 2023 तक पूरा कर लिया होगा क्योंकि CEPC के COA सदस्यों का कार्यकाल केवल 2 वर्षों के लिए है। इसलिए चुनाव के नियमो के अनुसार तुरंत कराया जाए
इस निर्णय के आने के बाद हाल ही में नियुक्त किया चेयरमैन मुकेश गोमबर का चुनाव संदेश के घेरे में आ गया है चुने गए 18 सदस्यों में मुकेश गॉम्बर भी थे हस्तशिल्प आयुक्त ने सभी सदस्यों का चुनाव अमान्य कर दिया है । ऐसे में चुनाव किसके कमेटी की देखरेख में होगा ?