राज्य सरकार की लापरवाही से भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट में मेला लगाने की उम्मीदों को लग सकता झटका
भदोही राजकीय निर्माण निगम की लापरवाही के कारण कार्पेट एक्सपो मार्ट के अंतिम चरण का निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है जिसके कारण इस वर्ष मार्ट में इंटरनेशनल कार्पेट एक्सपो के आयोजन को झटका लग सका है और पहले की तरह की यह फेयर वाराणसी में ही इस बार भी आयोजित होगा। परिषद के चेयरमैन ने प्रगति पर असंतोष जताया उन्होंने कहा कि परिषद चाहती है कि मेला यह लगे ।
भदोही में कालीन निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 2015 में अखिलेश यादव की सरकार ने यहां 175 करोड़ की लागत से एक्सपो मार्ट का निर्माण कार्य शुरू कराया। नई सरकार आते आते 2017 में काफी हद तक मार्ट का निर्माण पूरा हो गया। योगी सरकार में इस मार्ट के संचालन का जिम्मा वस्त्र मंत्रालय अंतर्गत आने वाली संस्था कालीन निर्यात सम्वर्धन परिषद को दिया गया है। परिषद इस वर्ष वाराणसी में लगने वाले फेयर को यहां के मार्ट में आयोजित करना चाहती है लेकिन मार्ट के अंतिम चरण का कार्य पूरा नही किया गया है जिसमे फ़िनिशिंग का कार्य किया जाना है। इसे लेकर राजकीय निर्माण निगम कई बार मोहलत ले चुका है लेकिन आज जब परिषद ने मार्ट का अवलोकन किया तो अभी भी काफी कार्य बचा हुआ है। ऐसे में जल्द कार्य पूरा नही होता है तो पिछले बार की तरह इस बार भी फेयर वाराणसी में आयोजित होगा और भदोही में फेयर लगाने का सपना इस बार भी धरा का धरा रह जायेगा। इसे लेकर परिषद के चेयरमैन महावीर शर्मा ने बताया कि वो पूरी रिपोर्ट राज्य सरकार को देंगे जिससे कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये