जर्मनी के डोमोटेक्स में लांच हुआ कारपेट काम्पैक्ट का कैलेंडर
डोमोटेक्स. जर्मनी के हैनोवर में आयोजित डोमोटेक्स फेयर में भारत की पहली कालीन उद्योग पर आधारित समाचार पत्रिका
का कारपेट कैलेंडर लांच किया गया। कारपेट कैलेंडर की लांचिग भारत के जर्मनी कौंसिल जनरल मदन एल रैगर, हैण्डीक्राफ़ट बोर्ड के वरिष्ठ निदेशक सोहन झा और सीईपीसी के चेयरमैन महावीर शर्मा द्वारा किया गया। लांचिंग के दौरान परिषद के वाइस चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक सदस्य उमेश गुप्ता व हुसैनी के साथ कारपेट काम्पैक्ट के संपादक संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
यह है कैलेंडर की खासियत
डोमोटेक्स में लांच किए गए कारपेट कैलेंडर पर भारत की हस्तनिर्मित की बुनाई की कला को प्रदर्शित किया गया है। कैलेंडर में प्रकाशित फोटोग्राफ के माध्यम से बताने की कोशीश की गयी है कि भारत में किस तरह अपने घर पर एक महिला द्वारा परिवार चलाने के साथ साथ कालीनों की खुबसूरत तरीके से बुनाई की जा रही है। कैलेंडर प्रकाशित फोटोग्राफ दुनिया के जाने माने फोटो पत्रकार संजय माथुर द्वारा क्लिक किया गया है। साथ ही कैलेंडर में इस वर्ष विश्व में लगने वाले कारपेट फेयर की भी जानकारी दिया गया है।