भदोही।कारपेट एक्सपो मार्ट के प्रबंधन और और संचालन के लिए मांगी गई निविदा सोमवार को कानपुर स्थित उद्योग विभाग के कार्यालय में खोली गई। निविदा में कुल तीन कंपनियों ने हिस्सा लिया निविदा दाताओं के तकनीकी पक्ष का मूल्यांकन किया गया। आर्थिक मूल्यांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी। भदोही में 180 करोड़ की लागत से निर्मित कारपेट एक्सपो मार्ट के संचालन के लिए प्रदेश सरकार ने उद्यमियों, समूहों के लिए दरवाजे खोले हैं। गत माह इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें निविदा भरने की अंतिम तिथि १ अक्टूबर थी। सोमवार को दोपहर दो बजे कानपुर स्थित उद्योग निदेशालय कार्यालय में अपर आयुक्त उद्योग विनय कुमार ने तीनों निविदा दाताओं के समक्ष निविदाएं खोलीं। इनमें कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी), एक्स
पो मार्ट सोसाइटी भदोही और नोएडा की ट्राईडेंट एक्जीबिशंस शामिल हैं। इस मौके पर तीनों कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
निविदा में भाग लेने वाले कालीन निर्यात संवर्धन परिषद् और भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट समिति , के दिल्ली के प्रीतम पूरा में पंजीकृत कंपनी ट्रिडेंट एक्सीबिसन प्राइवेट लिमिटेड ने निविदा डाली है इस कम्पनी के तीन निदेशकों में राजीव जोतवाणी ,सुजीत कुमार गोपाल ,तुसार कांति मंडल है
I want to know when we do the carpets fair in over bhadohi
It will be possible by next year