Thukral Capital Market receives Tata AMC Net Sales of the Year Award

भदोही ठुकराल कैपिटल मार्केट को इस का टाटा एएमसी द्वारा वर्ष नेट सेल्स अवार्ड प्राप्त करने का गौरव मिला है यह अवार्ड कोलकाता में आयोजित कार्यकर्म में स्टार एक्टर मंदिरा बेदी और टाटा एएमसी वो सीईओ प्रसित भोडे द्वारा दिया गया इसे टीसीएम के तरफ से एके ठुकराल ने प्राप्त किया ।कार्यकर्म में द प्रिंट के फाउंडर और एडिटर इन चीफ शेखर गुप्ता भी थे । टाटा म्यूचुअल फंड की तरफ से दिया गया अवार्ड देश का प्रतिष्ठित अवार्ड है इससे पूर्व टीसीएम को सीएनबीसी अवार्ड भी मिल चुका है । अवार्ड के बाद सीए एके ठुकराल ने कहा कि अवार्ड मिलना काफी गौरव की बात है यह टीसीएम के टीम वर्क का परिणाम है जिससे टीसीएम लगातार बेहतर कर पा रही है

Leave a Comment

Scroll to Top