नई दिल्ली में होगा 14 मार्च को पहली बॉयर-सेलर मीट का आयोजन

एमएसएमई नीति बनने के बाद सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग पहली बॉयर-सेलर मीट अगले महीने नई दिल्ली में कराने जा रहा है। इसमें ऐसे उद्यमियों को सूबे से ले जाया जाएगा जिनके उत्पादों में निर्यात क्षमता हो, बाहर की मार्केट से प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता हो, देखने में आकर्षक और उपयोगी हों, दूसरे उत्पादों की तुलना में भी होड़ ले सकते हों और जितनी डिमांड मिले, उसे तय समय में पूरा करने की क्षमता हो। ऐसे सूक्ष्म व लघु उद्यमियों के चयन का काम चल रहा है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल इस बॉयर-सेलर मीट की मेजबानी के लिए स्वयं मौजूद रहेंगे। विभाग से कई जिम्मेदार अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे। दिल्ली के एक सितारा होटल में आयोजित इस मीट में सूबे के उद्यमियों को बॉयर एजेंट, बॉयर हाउसेज के प्रतिनिधियों और एक्सपोर्ट एजेंट से अपने उत्पादों की जानकारी देने का मौका मिलेगा। इससे उन्हें अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री से समय मिलते ही लांच कराने की तैयारी
40 हजार ने वेबसाइट के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment

Scroll to Top