RMC के शोरूम का मंत्री में किया उदघाटन

0

भदोही ! उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री शिवाकांत ओझा आज सपरिवार  कालीन नगरी भदोही के निर्यातक व कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के उपाध्यक्ष अब्दुल रब अंसारी के यहाँ शिरकत कि ईस दौरान उन्होंने श्री अंसारी के कम्पनी RMC के शोरूम का उद्घाटन भी किया ! इस दौरान मंत्री ने कहा कि भदोही का कालीन उद्योग देश विदेश में लोकप्रिय है और इसे बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बराबर प्रयास कर रहे हैं !
उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं को जोड़कर इस उद्योग को और ऊँचाइयों पर ले जाया जा सकता हैं !
पत्रकार वार्ता में IICT में प्रशिक्षित हो रहे छात्रों के कम प्लेसमेंट पर उन्होंने कहा कि बिलकुल सभी छात्रों को प्लेसमेंट मिलना चाहिये ! उन्होंने कहा कि हमारे देश के छात्र थियरी में कुशल होते हैं लेकिन प्रेक्टिकल में कुछ कमजोर रहते हैं इसलिए उन्हें प्लेसमेंट में कुछ समस्या आती है लेकिन सभी छात्रों के प्लेसमेंट पर गंभीर होने कि जरूरत हैं!  साथ ही उन्होंने पत्रकारों को दिए बयान में कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव से पहले प्रदेश में सुचना तकनीकी में एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और उत्तर प्रदेश में आईटी हब बनाने के लिए सरकार गंभीर है और आईटी हब के तहत यह रोजगार दिया जाएगा ! 

Leave a Reply