कोरोना के चलते indian carpet expo 2020 नई दिल्ली को टालने से पहले सभी पहलुयों पर किया जायेगा विचार – चेयरमैन cepc

1

नई  दिल्ली कोरोना वायरस के भारत में संक्रमित होने वाले की बढती संख्या विश्व में इसके लेकर उपापोह की स्थित को देखते हुए 28-31 मार्च 2020, नई दिल्ली में लगने वाले  इंडिया कारपेट एक्सपो के आयोजन को लेकर  सीईपीसी की बैठक में  अध्यक्ष CEPC को निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है | जो उद्योग के हित को देखते निर्णय लेगे जिसकी घोषणा १२ फरवरी को की जाएगी । आज परिषद् के प्रसासनिक समिति की  बैठक में अधिकांश सदस्यों ने मेला को टालने का आग्रह किया था जिसको लेकर एक दिन पूर्व अध्यक्ष सीईपीसी विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के साथ इस मुद्दे पर भी चर्चा गयी थी जिस के बाद यह निर्णय लिया गया आने वाले एक सप्ताह में इसके बारे में गहनता से विचार किया जाये की मेला कब  कहा लगाया जायेगा  मेले को कितना दिनों तक टाला जाये इसके लिए जगह की उपलब्धता आदि देखी  जाएगी  | परिषद् के अध्यक्ष ने सिद्धनाथ सिंह ने कहा अभी तक कोरोना को लेकर सिर्फ 4 आयातकों ने अपनी यात्रा कैंसिल की है 199 आयातकों ने अपनी स्वीकृत दे जबकि 69 आयातक अपनी यात्रा विवरण भी भेज दिया है आयुक्त (हस्तशिल्प ) से हुई वार्ता में के बाद यह निर्णय लिया की अभी मेला लगने में २४ दिन बचे है ऐसे में सभी बिन्दुयो पर विचार कर लिया जाना  चाहिए  मेला की तिथि आगे बढ़ने पर कौन सी डेट पर मेला लगाई जा सकती है |सभी बिन्दुयो अगले 2 चार दिन में विचार क्र लिया जायेगा

अधिकांश सदस्य ने मेला टालने के पक्ष में

परिषद् के अधिकांश सदस्य मेला को टालने के पक्ष में परिषद् में मार्च में फेयर लगाकर किसी भी तरह के रिस्क लेने के पक्ष में नहीं दिखाई दे रही है लेकिन मार्च के मेले जगह आदि के बुकिंग और व्यस्था को लेकर परिषद् ने काफी धन खर्च कर दिया जिसकी प्रतिपूर्ति कैसे की जाये इसके तकनीकी पहलुयो को परिषद् देख रही है आगामी तिथि कौन हो सकती है मेला के पोस्टपोंड करने के साथ परिषद् उन तिथियों की घोसना कर देना चाहती है | निर्यातको की माने तो अधिकांश आयातकों ने अपनी यात्रा को स्थगित करना शुरू कर दिया usa  सरकार ने भी पाने देश के लोगो से यात्रा सावधानी पूर्वक करने को कहा है

1 thought on “कोरोना के चलते indian carpet expo 2020 नई दिल्ली को टालने से पहले सभी पहलुयों पर किया जायेगा विचार – चेयरमैन cepc

Leave a Reply