भदोही में कालीन निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौने दो सौ करोड़ की लागत से बने एक्सपो मार्ट में इस वर्ष कारपेट फेयर आयोजित होने के आसार कम कम नजर आ रहे हैं । फेयर आयोजित कराने वाली वस्त्र मंत्रालय की संस्था कालीन निर्यात सम्वर्धन परिषद द्वारा मार्ट के किये गए अवलोकन के बाद मार्ट में अभी भी फ़िनिशिंग से सम्बंधित कई कार्य अधूरे पाए गए हैं जिसे पूरा करने में तीन से चार महीने का समय लग सकता है।परिषद ने राज्य सरकार बचे काम को जल्द पूरा कराने की मांग
कालीन निर्यात सम्वर्धन परिषद हर वर्ष अक्टूबर में वाराणसी में कारपेट फेयर का आयोजन कराती है देश के तीन सौ निर्यातकों के साथ 50 से अधिक देशों के आयातक भाग लेते हैं। इस वर्ष यह फेयर भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट में आयोजित करने की बात सामने आई थी। भदोही मार्ट के संचालन की जिम्मेदारी कालीन निर्यात सम्वर्धन परिषद को मिला है। इसे लेकर परिषद के चेयरमैन ने अन्य पदाधिकारियो के साथ मार्ट का अवलोकन किया जिसके बाद पाया गया कि मार्ट में फिनिशिंग से जुड़े कई कार्य अधूरे हैं। अधूरे कार्यों के पूरा होने के बाद ही मार्ट में कारपेट फेयर लगाया जा सकता है। इसे लेकर मार्ट की निर्माण एजेंसी निर्माण निगम के मुताबिक अगर अनवरत कार्य किया गया तो दो सीटें माह का समय लगेगा। ऐसे में परिषद के चेयरमैन महावीर शर्मा ने कहा कि फेयर अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है ऐसे में उसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां करनी पड़ती हैं। मार्ट का अधूरा कार्य समय से पूरा होगा तभी यहां अक्टूबर में फेयर लगाया जा सकता है।