A क्लास रेलवे स्टेशन पर क्या क्या मिलेगी सुबिधाये

0

भदोही सांसद का प्रयास लाया रंग भदोही रेलवे स्टेशन को  A श्रेणी में किया उच्चीकृत जनसुबिधाये और सहूलियतें बढेगी   सांसद ने रेल मंत्री से की थी मांग 

भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय ने भदोही रेलवे स्टेशन को ए श्रेणी में उच्चीकृत कर जन सुविधाएँ बढ़ाने की मांग को सहमति प्रदान करते हुए भदोही स्टेशन का कायाकल्प करने के लिए ए श्रेणी में चयन किया है ! पिछले वर्ष से ही सांसद विरेन्द्र सिंह ने रेल मंत्री को भदोही की अन्तराष्ट्रीय पहचान और यहाँ के व्यावसायिक उत्पादन व आस पास के क्षेत्रों से हजारों नागरिकों के रोज आवागमन को देखते हुए स्टेशन को ए श्रेणी में उच्चीकृत कर जनसुविधाए बढ़ाने के लिए रेल मंत्री से मिल कर भी मांग की थी ! सरकार ने मांग स्वीकार करते हुए भदोही के रेलवे स्टेशन को ए श्रेणी में उच्चीकृत कर दिया ! 

इससे जहाँ आस पास के नागरिकों को कई जनसुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी वहीँ कई अत्याधुनिक सुविधाओं से स्टेशन को मिलेंगी ! लंबे समय से इस स्टेशन पर सुविधाओं का आभाव था और हजारों नागरिकों को परेशानियों को सामना करना पड़ता था ! इस स्टेशन पर सारी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी जो बड़े स्टेशनों को मिलती हैं ! स्टेशन पर महिलाओं पुरुषों के लिए अलग वेटिंग रूम , अमानती सामान घर , कम्प्युटर से एनौन्स्मेंट , अच्छे कैटरिंग के स्टाल , प्रतीक्षालय कक्ष, वाटर कूलर , आटोमेटिक वेंडिग मशीन , सुलभ काम्प्लेक्स, कम्प्यूटराइज कम्प्लेन, रेफ्रेस्मेंट रूम , पार्किंग रूम , ट्रेन इंडिकेटर बोर्ड , टच स्क्रीन से जानकारी करने सहित तमाम सुविधाएँ मिलेंगी ! 
इस सुविधा के मिलने पर संसद विरेन्द्र सिंह जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है ! वहीँ तमाम भदोही के नागरिकों में इसे लेकर खुशी की लहर है और लोगों ने संसद जी के इस पहल के लिए बधाई दी है ! चार्ट देख

Leave a Reply