पर्यटक स्थल जैसा होगा ट्रेड सेंटर
6प्रधानमंत्री की स्वर्णिम परियोजना16बड़ालालपुर में निर्माण शुरू
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्णिम परियोजना के तहत बड़ालालपुर में ट्रेड फेशिलिटेशन सेंटर व क्राफ्ट म्यूजियम का निर्माण बुधवार से शुरू हो गया। इस पर दो सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। डिजाइन ऐसी बनाई गई है ताकि पर्यटन की दृष्टि से भी इसका लाभ उठाया जा सके। 1 वस्त्र मंत्रलय भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित परियोजना कुछ तकनीकी कारणों से पिछड़ गया। हालांकि निर्माण शुरू हो गया। अक्टूबर 2017 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद कालीन मेला सहित अन्य कार्यक्रम यहीं होंगे। चार लाख स्क्वायर फुट में बनने वाले इस केंद्र को पर्यटन अनुकूल बनाया जाएगा। इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए गंगा घाट की सीढ़ियों की तर्ज पर सीढ़ियां बनाई जाएगी। स्पेशल लाइटिंग की व्यवस्था होगी ताकि यहां आने वाला पर्यटक पूरी तरह से बनारसीपन का आनंद उठा सके। चार ब्लाक में इसे विभाजित किया गया है। एक ब्लाक में प्रशासनिक व सभी सरकारी दफ्तर होंगे। साथ ही निर्माता-निर्यातकों के भी दफ्तर। दूसरे ब्लाक में प्रदर्शनी स्थल सभागार व गोष्ठी हाल होगा। इसमें 40-50 छोटे-बड़े हस्तशिल्प व हथकरघा से जुड़े शोरूम होंगे। तीसरे ब्लाक को विविध प्रकार के व्यंजन व अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो रेस्तरां के लिए आरक्षित किया है। चौथे ब्लाक को कला संस्कृति की स्मृतियों को सहेजने को क्राफ्ट म्यूजियम के रूप में रखा जाएगा। इसमें कल्चरल म्यूजियम, मूवी गैलरी एक फिल्म ऑडी भी होगी। नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लि. द्वारा बहुप्रतीक्षित बुनकर व्यापार सुविधा केंद्र निमार्ण शुरू कर दिया गया है।