भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट का सञ्चालन करे निर्यातक – प्रमुख सचिव लघु उद्द्योग
भदोही। भदोही के बीड़ा सभागार में प्रमुख सचिव लघु एवं मध्यम उद्योग भुवनेश कुमार और निदेशक उद्योग के रविन्द्र नायक ने बीड़ा सभागार में भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट की प्री बिड की बैठक में निर्यातको को निविदा के बारे में जानकारी दी इसके सञ्चालन और उपयोगी बनाने के लिए सुझाव मांगे | श्री भुवनेश कुमार ने कहा की सरकार चाहती उद्योग के लोग मिलकर इसका सञ्चालन करे इससे उदमियो को लाभ होगा सरकार की कोशिस है की इसका लाभ उधमियो तक पहुचे | उन्होंने कहा की सरकार इससे कोई लाभ कमाना नहीं चाहती उसका उद्देश्य है की इसका सफल सञ्चालन हो बिड की कमियों के बारे निर्यातको के जानकारी देने पर उन्होंने निर्यात की जगह टर्नओवर कर दिया है इससे कालीन निर्यात संवर्धन परिषद् भी बिड में हिस्सा ले सकेगी उन्होंने निर्यातको की मांग पर बिड की अंतिम तिथि बढ़कर 1 अक्टूबर कर दिया पहले इसकी अंतिम तिथि 20 सितम्बर ही था |उन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत कालीन चयनित इसके लिए कई तरह की सुबिधाये दी जाएगी उद्मियो को आगे आकर इसका लाभ उठाना चाहिए
उन्होंने कहा एमएसएमई सचिव ने बताया कि मार्ट का संचालन कोई समूह, व्यक्ति फर्म अथवा संस्था कर सकती है। बताया कि सरकार ने साफ कर दिया है कि वह निविदा के माध्यम से मार्ट को चलाने के लिए पहले दस वर्ष के लिए देगी। 10 वर्ष बाद संचालक की समीक्षा होगी और यदि ठीक
समझा गया तो 10 वर्ष के लिए संचालन काल बढ़ाया जा सकेगा। निविदा की शर्तों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि निविदा भरने वाले समूह, फर्म या संस्था को 25 हजार रुपये में निविदा फार्म मिलेगा। 10 लाख रुपये अग्रिम जमा करना होगा, 10 लाख रुपये निष्पादन गारंटी के अलावा 50 लाख रुपये धरोहर धनराशि जमा करनी होगी। बैठक में मौजूद उद्योग निदेशक रवींद्र नायक ने बताया कि ई-निविदा की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कालीन परिक्षेत्र के लोग चाहे समूह अथवा संस्था के रूप में आगे आकर इसके संचालन के लिए बोली लगा सकते हैं।। बैठक में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के प्रथम उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह,उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद् के उपाध्यक्ष विनय कपूर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी बीड़ा शेषमणि पांडे, बीड़ा ओं एस डी पुष्कर श्रीवास्तव , उप निदेशक उद्योद उमेश सिंह , उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र , संजय गुप्ता ,इम्तियाज़ अंसारी ,अब्दुल हादी ,आलोक बरनवाल ,पियूष बरनवाल ,तनवीर अंसारी ,एच एन मौर्या , हाजी शाहिद हुसैन, हाजी अब्दुल रब, वेद प्रकाश, आलोक बरनवाल, जेपी गुप्ता, एचएन मौर्य, आदि मौजूद रहे।
निर्यातक ना कि बीड़ा !
ये बीड़ा की कॉन्सपिरेसी है !