पाक सरकार कर रही कालीन उद्योग को बढ़ाने की पहल
कालीन उद्योग में पड़ोसी देशों से आगे बढ़ने की तैयारी
पाक इण्टरनेशनल कारपेट फेयर के लिए सात करोड़ से अधिक
लाहौर। पाकिस्तान सरकार जल्द ही एक्सपोर्ट फोकस इण्डस्ट्री के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करेंगे। वहां के उद्योग मंत्री पाकिस्तानी कालीन मेले के दौरान कहा कि जल्द ही कालीन उद्योग में दरों में कमी लाने के लिए टैरिफ और टैक्स सहित बिजली के दरों में •ाी कमी लायी जायेगी जिससे पाकिस्तानी कालीन उद्योग आस-पास के देशों का मुकबला कर सके। उन्होने अन्तार्राष्ट्रीय व्यापार के लिए कारपेट फेयरों को कारगर बताया। उन्होने ने कहा कि हैण्डनाटेड कारपेट इण्डस्ट्री की समस्या के समाधान के लिए डब्लूटीओ के अन्तर्गत आने वाले समस्याओं को सुलझाया जायेगा। इसमें फ्रीटेÑेड एग्रीमेंट, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और रिसर्च को बढ़ावा दिया जायेगा। पाकिस्तानी कारपेट मैनुफैक्चररर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि कालीन उद्योग का अंतर्राष्ट्रीय इमेज में सुधार किया जाय जिससे बायर पाकिस्तान में अधिक आएं। पाकिस्तान के सूचना सांस्कृतिक व उद्योग मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया में अच्छी इमेज बनाना चाह रहा है और पाकिस्तानी निर्यातकों को शंघाई और डोमोटेक्स के अलावा लगने वाले मेले में •ाी •ााग लेने के लिए सहयोग किया जायेगा। उन्होने बताया कि पाकिस्तान में लगने वाले 33 वें इण्टरनेशनल कारपेट फेयर के लिए पाक सरकार ने 07 करोड़ 50 लाख का बजट दिया है।