कालीन निर्यात संवर्धन परिषद की बैठक
परिषद में बिना चुनाव के भी बन सकेंगे सदस्य
भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) में दो प्रशासनिक समिति के सदस्य सीटों का सृजन किया गया है। नई सीटों में एक उप्र से दूसरा शेष भारत से होगा। परिषद में अब कुल मिलाकर 10 सीटें उप्र, 4 शेष भारत और 4 कश्मीर से होंगे। बढ़ी सीटों को अनुमोदन के लिए भारत सरकार के पास भेजा गया है। उक्त आशय का प्रस्ताव शुक्रवार को नई दिल्ली में परिषद की वार्षिक साधारण सभा (ईजीएम) में पारित किया गया। कल ही हुई प्रशासनिक समिति की बैठक में तीन सदस्यों के रिटायरमेंट पर भी मुहर लग गई। परिषद की प्रशासनिक समिति द्वारा पूर्व में ही यूपी में दो और शेष भारत में एक नए प्रशासनिक सदस्य पद सृजित किया गया था। आज ईजीएम में सृजित सभी पदों को मान लिया गया और शासन को अग्रसारित कर दिया गया। ईजीएम में ही तीन सदस्यों को नामित करने का निर्णय लिया गया। ये तीन सदस्य कालीन उद्योग में मुकाम रखने वाले हो सकते हैं जो किन्हीं कारणों से चुनाव जीत कर परिषद में नहीं सकते। इस बारे में परिषद के चेयरमैन महावीर प्रताप उर्फ राजा शर्मा ने बताया कि सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद प्रशासनिक समिति की बैठकों में तीन नामित सदस्यों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बुलाया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि ईजीएम के बाद हुई प्रशासनिक समिति की बैठक में यूपी के हाजी फिरोज वजीरी और ओएन मिश्र तथा कश्मीर के इकबाल अहमद मसूदी रिटायर हो गए हैं। रिक्त इन तीन पदों और दो सृजित नए पदों पर चुनाव आगामी नवंबर-दिसंबर में होने के आसार हैं।
परिषद में बिना चुनाव के भी बन सकेंगे सदस्य
भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) में दो प्रशासनिक समिति के सदस्य सीटों का सृजन किया गया है। नई सीटों में एक उप्र से दूसरा शेष भारत से होगा। परिषद में अब कुल मिलाकर 10 सीटें उप्र, 4 शेष भारत और 4 कश्मीर से होंगे। बढ़ी सीटों को अनुमोदन के लिए भारत सरकार के पास भेजा गया है। उक्त आशय का प्रस्ताव शुक्रवार को नई दिल्ली में परिषद की वार्षिक साधारण सभा (ईजीएम) में पारित किया गया। कल ही हुई प्रशासनिक समिति की बैठक में तीन सदस्यों के रिटायरमेंट पर भी मुहर लग गई। परिषद की प्रशासनिक समिति द्वारा पूर्व में ही यूपी में दो और शेष भारत में एक नए प्रशासनिक सदस्य पद सृजित किया गया था। आज ईजीएम में सृजित सभी पदों को मान लिया गया और शासन को अग्रसारित कर दिया गया। ईजीएम में ही तीन सदस्यों को नामित करने का निर्णय लिया गया। ये तीन सदस्य कालीन उद्योग में मुकाम रखने वाले हो सकते हैं जो किन्हीं कारणों से चुनाव जीत कर परिषद में नहीं सकते। इस बारे में परिषद के चेयरमैन महावीर प्रताप उर्फ राजा शर्मा ने बताया कि सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद प्रशासनिक समिति की बैठकों में तीन नामित सदस्यों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बुलाया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि ईजीएम के बाद हुई प्रशासनिक समिति की बैठक में यूपी के हाजी फिरोज वजीरी और ओएन मिश्र तथा कश्मीर के इकबाल अहमद मसूदी रिटायर हो गए हैं। रिक्त इन तीन पदों और दो सृजित नए पदों पर चुनाव आगामी नवंबर-दिसंबर में होने के आसार हैं।