डोमोटेक्स में सम्मानित भदोही के नुमान वजीरी से मिले मुख्यमंत्री
लखनऊ -कालीन उद्योग में ऑस्कर की तरह सम्मानित डोमोटेक्स में मिलने वाले अवार्ड से इस वर्ष के विजेता भदोही के नुमान वजीरी से आज मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव ने मुलाकात की , अपने चाचा फिरोज वजीरी के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने इस अवार्ड के मिलने से ख़ुशी जाहिर की और कहा की इस तरह से अवार्ड मिलने से देश प्रदेश का सम्मान बढता है उन्होंने देश का नाम रोशन करने वाले नुमान वजीरी को इसके लिए बधाई दी साथ उन्होंने भदोही में अपने किये विकास कार्यो के बारे में भी जानकारी ली
यह अवार्ड बीते 15 फरवरी को जर्मनी में मिला था
21 देशों के 386 कालीन निर्माताओं ने नामांकन किया था।
जर्मनी के हैनोवर में आयोजित इंटरनेशनल डोमोटेक्स फेयर में भारतीय कालीनों का श्रेष्ठता देखने को मिला है। इस फेयर में होने वाले कारपेट डिजाईन काम्पटीशन में दो भारतीय कालीनों को बेस्ट डिजाइन अवार्ड मिला है। इसमें भदोही की कालीन कंपनी स्टर्लिंग रग्स को बेस्ट मार्डन डिजाईन सुपिरियर और जयपुर के जयपुर रग्स को बेस्ट माडर्न कलेक्शन का अवार्ड मिला है। डोमोटेक्स में कारपेट के आठ श्रेणियों में मिलने वाले अवार्ड के लिए हुए काम्पटीशन में 21 देशों के 386 कालीन निर्माताओं ने नामांकन किया था।
कालीन उद्योग में डोमोटेक्स जहां दुनिया में कालीन के व्यापार के लिए जाना जाता है वहीं इस फेयर को आने वाले भविष्य के ट्रेंड सेटर के रूप में भी देखा जाता है। आने समय में कौन सी नयी डिजाईन और तकनीकी और कलर कॉम्बिनेशन, डिजाईन और पैटर्न की मांग बढ़ेगी यह अंतराष्ट्रीय मेला तय करता है।
इस मेले में दुनिया भर के चुनिंदा डिजाईनरो द्वारा 8 श्रेणियों के लिए चुनिंदा कालीनों को अवार्ड दिया जाता है। इस वर्ष भी दुनिया भर से 8श्रेणियों के लिए 24 कालीनों को नॉमिनेट किया गया जिसमें भारत के 6 कालीनों को अंतिम 24 में जगह मिली और फाइनल राउण्ड में दो भारतीय कालीनों को सर्वश्रेष्ठ डिजाईन का अवार्ड मिला। बेस्ट मार्डन डिजाईन सुपिरियर अवार्ड जीतने वाले भदोही के नई बाजार स्थित स्टर्लिंग रग्स के नुमान वजीरी ने फेयर में ‘सुपरमून‘ के नाम से अपनी कालीन प्रदर्शित किया था जिसमें चन्द्रमा की डिजाइन बनायी गयी है इस पुरस्कार के लिए
प्रतिष्टित डिज़ाइनर स्टेफनी की अध्यक्षता में डिजाईनरो ने पुरस्कारों का चयन किया इस श्रेणी में Best Modern Design Superior “सुपर मून” स्टर्लिंग “इस साल कालीन डिजाइन पुरस्कार पैनल कई बातो पर अंक निर्धारित किये थे उनकी पांच सदस्यों की जज की टीम ने , अपने व्यापक व्यावसायिक अनुभव के आधार पर चुनाव किया है उन्होंने इस डिजाईन के चुनाव के के
लिए अपना विचार रखते हुए कहा की Best Modern Design Superior में चुनाव के पीछे “सुपर मून” में इसकी डिजाइन, सरल रंग और उसके लिए अच्छी तकनीक की सोच का इस्तेमाल किया गया है ।जिस तरह से यह दोनों एक आधुनिक और पारंपरिक सेटिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है और समय की कसौटी पर खड़े होंगे।