May 9, 2025
UPDATES

डॉ. हसमुख अधिया ने राजस्‍व सचिव का कार्यभार संभाला

  • October 9, 2015
  • 0

डॉ. हसमुख अधिया (आईएएस:गुजरात 1981) ने आज वित्त मंत्रालय में राजस्‍व सचिव का कार्यभार संभाला। इससे पहले डॉ. अधिया इसी मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव रहे।

डॉ. हसमुख अधिया (आईएएस:गुजरात 1981) ने आज वित्त मंत्रालय में राजस्‍व सचिव का कार्यभार संभाला। इससे पहले डॉ. अधिया इसी मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव रहे। डॉ. अधिया ने अपने राज्‍य कैडर गुजरात में वित्‍त सचिव के रूप में भी काम किया है। 

बाद में संवादाताओं से बातचीत में डॉ. अधिया ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग तथा बेहतर कर प्रशासन के लिए नियमों और प्रक्रिया को सरल बनाकर राजस्‍व विभाग के कामकाज में और अधिक पारदर्शिता लाना है। सेवा एवं वस्‍तुकर के विषय में केंद्र तथा राज्‍य सरकारों की तैयारी की समीक्षा करेंगे ताकि संसद द्वारा वस्‍तु कर सेवा संशोधन विधयेक पारित करने तथा राज्‍य विधानमंडलों द्वारा इसकी पुष्टि किये जाने के बाद इसे समयबद्ध तरीके से लागू किया जा सके। उन्‍होंने अपने मेल आईडी- adhia1981@gmail.com पर लोगों से नियमों तथा प्रक्रियाओं सहित कर सुधारों के बारे में सुझाव मांगा। इससे करदाताओं को बेहतर सेवा देने में मदद मिलेगी। 

Leave a Reply