January 29, 2026

जम्मू कश्मीर:हस्तशिल्प को बढ़ावा देगी सरकार

0

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर में उद्योग को बढ़ावा देने क लिए सरकार कई पहल करने जा रही है। जेके के वाणिज्य मंत्री चन्द्र प्रकाश ने कहा कि हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ाने के लिए कारीगरों को लोन आदि की सुविधा उपलबध करायी जायेगी। उन्होने कहा कि आधुनिक तकनीक की लूम व उन्हे सीखने के लिए आईआईसीटी व आईसीडी जैसी संस्थाएं •ाी विकसित की जायेंगी साथ ही मशीन आदि की खरीद करने पर सब्सिडी •ाी दी जायेगी। 

Leave a Reply