अगस्त, 2015 में भारत का विदेश व्यापार (वाणिज्यिक वस्तुएं)

0
निर्यात (पुनर्निर्यात भी शामिल)
अगस्‍त  2015  के दौरान भारत से 21266.31 मिलियन अमरीकी डॉलर मूल्‍य की वाणिज्यिक वस्‍तुओं का निर्यात किया गयाजो अगस्‍त 2014 में हुए 26803.48 मिलियन अमरीकी डॉलर निर्यात के मुकाबले 20.66 फीसदी कम है। भारतीय मुद्रा के लिहाज से अगस्‍त 2015 के दौरान भारत से 138384.74 करोड़ रुपये मूल्‍य की वाणिज्यिक वस्‍तुओं का निर्यात किया गयाजो अग­­स्‍त 2014 में हुए 163220.33 करोड़ रूपए के निर्यात की तुलना में 15.22 फीसदी कम है। इसी तरह वर्ष 2015-16 की अप्रैल-अगस्‍त अवधि में कुल मिलाकर वाणिज्यिक वस्‍तुओं के निर्यात का संचित मूल्‍य 111094.47 मिलियन अमरीकी डॉलर मूल्‍य हुआजो पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि के 132529.64 मिलियन अमरीकी मुकाबले 16.17 फीसदी नकारात्‍मक वृद्धि है। वर्ष 2015-16 की अप्रैल-अगस्‍त अवधि में कुल मिलाकर वाणिज्यिक वस्‍तुओं के निर्यात का संचित मूल्‍य 708933.92 करोड़ रुपये  का हुआजो पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि के जो 796013.40 करोड़ रुपये  की तुलना में 10.94 फीसदी नकारात्‍मक वृद्धि है।
आयात
अगस्‍त  2015  के दौरान भारत में 33744.28 मिलियन डॉलर मूल्‍य की वाणिज्यिक वस्‍तुओं का आयात किया गयाजो अगस्‍त  2014 में हुए 37472.78 मिलियन डॉलर आयात के मुकाबले 9.95 फीसदी कम है। भारतीय मुद्रा के लिहाज से अगस्‍त  2015  में 219581.77 करोड़ रुपये मूल्‍य की वाणिज्यिक वस्‍तुओं का आयात हुआजो अगस्‍त  2014  में हुए 228191.26 करोड़ रूपए के आयात की तुलना में 3.77 फीसदी कम है।
इसी तरह वर्ष 2015-16 की अप्रैल-अगस्‍त अवधि में कुल मिलाकर 168610.56 मिलियन डॉलर मूल्‍य की वाणिज्यिक वस्‍तुओं का आयात हुआजो पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि में हुए 190747.68 मिलियन डॉलर आयात के मुकाबले 11.61 फीसदी नकारात्‍मक वृद्धि है। इस अवधि के दौरान रुपये के लिहाज से ये 6.06 फीसदी दर्ज की गई है।
कच्‍चा तेल और गैर तेलीय आयात :
 अगस्‍त  2015  के दौरान भारत में 7357.47 मिलियन डॉलर मूल्‍य कच्‍चे तेल का आयात किया गयाजो पिछले साल इस अवधि में हुए 12814.77 मिलियन डॉलर आयात के मुकाबले 42.55 फीसदी कम है। इसी तरह वर्ष 2015-16 की अप्रैल-अगस्‍त अवधि में कुल मिलाकर 41502.37 मिलियन डॉलर मूल्‍य के तेल का आयात हुआजो पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि में हुए 67805.81 मिलियन डॉलर आयात के मुकाबले 38.79 फीसदी कम है।  
अगस्‍त  2015  के दौरान भारत में लगभग 26386.81 मिलियन डॉलर मूल्‍य गैर तेलीय आयात किया गयाजो पिछले साल अगस्‍त  2014 में हुए 24658.01 मिलियन डॉलर आयात के मुकाबले 7.01 फीसदी अधिक है। इसी तरह वर्ष 2015-16 की अप्रैल-अगस्‍त अवधि में कुल मिलाकर 127108.19 मिलियन डॉलर मूल्‍य का गैर तेलीय आयात हुआजो पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि में हुए 122941.87 मिलियन डॉलर आयात के मुकाबले 3.39 फीसदी अधिक है।
व्‍यापार संतुलन
वर्ष 2015-16 की अप्रैल-अगस्‍त अवधि में कुल मिलाकर 57516.09 मिलियन अमेरिकी डॉलर का व्‍यापार घाटा दर्ज किया गयाजो पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि में आंके गये 582.04 मिलियन डॉलर के व्‍यापार घाटे की तुलना में कम है।
जुलाई2015 में भारत का विदेश व्‍यापार (सेवायें)
(15 सितम्बर2015 को भारतीय रिजर्व बैंक की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार)
निर्यात (प्राप्तियां)
     जुलाई2015 के दौरान कुल मिलाकर 13386 मिलियन डॉलर (85181.81 करोड़ रुपये) मूल्‍य की सेवाओं का निर्यात किया गया।
आयात (भुगतान)
     जुलाई2015 के दौरान कुल मिलाकर 7502 मिलियन डॉलर (47738.98 करोड़ रुपये) मूल्‍य की सेवाओं का आयात किया गया।
व्‍यापार संतुलन
     जुलाई2015 के दौरान सेवाओं में व्‍यापार संतुलन अनुमानित 5884 मिलियन अमेरिकी डॉलर का रहा। 

Leave a Reply