April 2, 2025
fair hindi india international

वर्चुअल कालीन मेला- डेवलपर के कालीन व्यापार के अनुभव का मिला लाभ

  • August 24, 2020
  • 0

वर्चुअल फेयर का आयोजन में सूरज धवन की कम्पनी का अहम योगदान वेबसाइट डेवलपर के साथ कालीन उद्योग का भी अनुभव डेवलपर  कालीन आयात का भी करते हैं

वर्चुअल कालीन मेला- डेवलपर के कालीन व्यापार के अनुभव का मिला लाभ

वर्चुअल फेयर का आयोजन में सूरज धवन की कम्पनी का अहम योगदान

वेबसाइट डेवलपर के साथ कालीन उद्योग का भी अनुभव

डेवलपर  कालीन आयात का भी करते हैं व्यापार

भदोही कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा 21 से 25 सितम्बर तक लगाई गई इंडियन कारपेट एक्सपो वर्चुअल फेयर की वेबसाइट के डेवलपर सूरज धवन कालीन व्यापार से जुड़े है । इस फेयर के लिए धवन का कालीन व्यापार से जुड़े रहने का अनुभव काफी काम आया है । वेबसाइट को सेक्रेसी और फुलप्रूफ बनाने कि निर्यातक की लगातार मांग कर रहे थे ।
उनका कालीन सिर्फ आयातक देख सके। उन्हें डिज़ाइन को चुराये जाने का डर था । इसके लिए उद्योग में लंबी कवायद चली जिसके परिणाम स्वरूप वर्चुअल फेयर का यह वेबसाइट सामने आ सका । वेबसाइट में सिर्फ आयातक उनके प्रतिनिधि या अति विशिष्ठ लोगो के लिए परिषद द्वारा अधिकृत किये जाने पर ही वह निर्यातक के स्टाल पर जा सकता है ।
उद्योग के साथ डेवलपर कंपनी फ़ोलकान के सूरज धवन टीम और CEPC निर्यातकों समझाती रही और संतुष्ट करते रहे जिसके परिणाम स्वरूप यह वेबसाइट बन पाई।

टेक्सटाइल उत्पादन के लिए पंजीकृत
निर्यातकों को ज़ूम मीटिंग में सूरज धवन
फेयर में ऑस्ट्रेलिया के आयातक के रूप में पंजीकृत

मेले में 160 से ज्यादा निर्यातकों ने भाग लिया ।इसका एक बड़ा कारण इस वेबसाइट को विकसित करने वाले सूरज धवन और उनकी टीम की रही है । सूरज धवन कालीन व्यापार में लंबे समय से है सूरज धवन को परिषद ने कालीन आयातक की मान्यता दी है वे ऑस्ट्रेलिया के लिए कालीनों का निर्यात भी करते है । इंडस्ट्री के प्रति उनकी समझ के कारण ही निर्यातकों को समझाने में कामयाब रहे ।

किसी भी वेबसाइट के दो हिस्से होते है एक आपको दिखता दूसरा कोडिंग वेबसाइट की अपनी कोडिंग होती है जो सिर्फ डेवलपर ही देख वह वेबसाइट चल रही हर गतिविधि की देख और नियंत्रित कर सकता है ।जिसमे डाली सामाग्री चैटिंग इत्यादि सिर्फ डेवलपर या जिसको पासवर्ड दिया गया वही देख सकता है ।

Leave a Reply